TRENDING TAGS :
अब 2 दिसंबर तक टोल फ्री रहेंगे हाईवे, पुराने नोटों के इस्तेमाल करने का आज आखिरी दिन
नई दिल्ली : नोटबंदी का आज 16वां दिन है। एटीएम और बैंकों में लाइनें अब कुछ छोटी होना शुरू हो गई हैं। वहीं, आज रात 12 बजे के बाद मोदी सरकार ने जहां 500 और 1000 के पुराने नोट चलाने की रिआयत दी गई थी, वो मियाद आज खत्म हो रही है। किसान अभी भी इस दायरे से बाहर हैं। वो पुराने नोटों से बीज और खाद खरीद सकते हैं। वहीं, 2 दिसंबर तक बिना आप बिना टोल टैक्स दिए सफर कर सकते है।
पहले इसकी भी लास्ट डेट 24 नवंबर थी, मगर अब इसकी डेडलाइन बढ़ा कर 2 दिसंबर कर दी गई है। 8 नवम्बर को नोटबंदी की घोषणा के बाद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 11 नवम्बर तक टोल को मुफ्त करने का फैसला लिया था। इसके बाद इसे 24 नवम्ब, रात 12 बजे तक बढ़ा दिया गया, लेकिन नोटबंदी के हालात 16 दिन बाद भी सामान्य न होता देख यह समय सीमा एक बार फिर बढ़ाकर एक दिसम्बर तक मुफ्त करने का फैसला लिया गया है।
लोगों को मिलेगी ये सुविधाएं
-बिग बाजार में डेबिट कार्ड से हर दिन 2000 रुपए मिलते रहेंगे।
-शादी के लिए 2.5 लाख रुपये निकाल पाने की सुविधा बनी रहेगी।
-एयरपोर्ट्स पर पार्किंग चार्ज से छूट 28 नवंबर तक बनी रहेगी।