×

अब 2 दिसंबर तक टोल फ्री रहेंगे हाईवे, पुराने नोटों के इस्तेमाल करने का आज आखिरी दिन

priyankajoshi
Published on: 24 Nov 2016 11:43 AM IST
अब 2 दिसंबर तक टोल फ्री रहेंगे हाईवे, पुराने नोटों के इस्तेमाल करने का आज आखिरी दिन
X

note

नई दिल्ली : नोटबंदी का आज 16वां दिन है। एटीएम और बैंकों में लाइनें अब कुछ छोटी होना शुरू हो गई हैं। वहीं, आज रात 12 बजे के बाद मोदी सरकार ने जहां 500 और 1000 के पुराने नोट चलाने की रिआयत दी गई थी, वो मियाद आज खत्म हो रही है। किसान अभी भी इस दायरे से बाहर हैं। वो पुराने नोटों से बीज और खाद खरीद सकते हैं। वहीं, 2 दिसंबर तक बिना आप बिना टोल टैक्स दिए सफर कर सकते है।



पहले इसकी भी लास्ट डेट 24 नवंबर थी, मगर अब इसकी डेडलाइन बढ़ा कर 2 दिसंबर कर दी गई है। 8 नवम्बर को नोटबंदी की घोषणा के बाद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 11 नवम्बर तक टोल को मुफ्त करने का फैसला लिया था। इसके बाद इसे 24 नवम्ब, रात 12 बजे तक बढ़ा दिया गया, लेकिन नोटबंदी के हालात 16 दिन बाद भी सामान्य न होता देख यह समय सीमा एक बार फिर बढ़ाकर एक दिसम्बर तक मुफ्त करने का फैसला लिया गया है।

इन जगहों पर इस्तेमाल हो रहे थे पुराने नोट

-अस्पताल

-रेलवे टिकट

-पब्लिक ट्रांसपोर्ट

-एयरलाइन्स टिकट

-मिल्क बूथ

-रेलवे कैटरिंग

-शवदाह गृह

-पेट्रोल पंप

-मेट्रो रेल टिकट

-दवाइयों की दुकान पर

-एलपीजी गैस

-पानी-बिजली के बिल भरने में

-कोऑपरेटिव स्टोर्स

- कोर्ट फीस

-सरकारी टैक्स जमा करने में

लोगों को मिलेगी ये सुविधाएं

-पेट्रोल पंप पर लगे SBI के पीओएस मशीनों से हर दिन 2000 रुपए मिल सकेंगे।

-किसान 500 रुपये के पुराने नोटों से बीज अब भी खरीद सकेंगे।

-बिग बाजार में डेबिट कार्ड से हर दिन 2000 रुपए मिलते रहेंगे।

-शादी के लिए 2.5 लाख रुपये निकाल पाने की सुविधा बनी रहेगी।

-एयरपोर्ट्स पर पार्किंग चार्ज से छूट 28 नवंबर तक बनी रहेगी।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story