×

सुप्रीम फटकार -आपके लिए महत्वपूर्ण क्या लोगों की जिंदगी या इंडस्ट्रीज

Rishi
Published on: 16 July 2018 8:46 PM IST
सुप्रीम फटकार -आपके लिए महत्वपूर्ण क्या लोगों की जिंदगी या इंडस्ट्रीज
X

नई दिल्ली : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, देश के लोगों की जिंदगी इंडस्ट्रीज से ज्यादा महत्वपूर्ण है। वर्ष 1985 में एमसी मेहता की ओर से याचिका दाखिल कर दिल्ली में वायु प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग की गई थी इसी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है।

कोर्ट ने सरकार से सवाल किया कि स्टडी किए बिना ही क्या पेट कोक आयात की इजाजत दे दी गई थी?

जस्टिस मदन बी लोकूर और जस्टिस दीपक गुप्ता की बेंच ने वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की से कहा आप पेट कोक को इजाजत देने में काफी जल्दी में लगते हैं।

ये भी देखें : ये 14 फैक्ट्स साबित करते हैं चीन में इस्लाम के अस्तित्व पर मंडरा रहा खतरा

सुप्रीम कोर्ट ने कहा आप क्या कर रहे हैं? लोग शहर में प्रदूषण के कारण मर रहे हैं। आपको पता भी नहीं है कि रिपोर्ट सही है या नहीं?

कोर्ट ने कहा कि हम एक बात साफ करना चाहते हैं कि देश की जनता इंडस्ट्रीज से ज्यादा महत्वपूर्ण है।

ये भी देखें : पेट्रोल-डीजल की कीमतें 10 दिनों के बाद घटी, दिल्ली में पेट्रोल 76.84 रुपए ली.

कोर्ट सलाहकार अपराजिता ने कहा कि मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम ऐंड नेचरल गैस ने भी पेट कोक के बैन को सही ठहराया है।

कोर्ट कोर्ट ने कहा वन और पर्यावरण मंत्रालय पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम और नियंत्रण प्राधिकरण के साथ मीटिंग करे और बताए कि एक्सपर्ट कमिटी की रिपोर्ट क्या है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story