×

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा जारी, महाराष्ट्र में दाम 90 पार

Manali Rastogi
Published on: 11 Sep 2018 4:47 AM GMT
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा जारी, महाराष्ट्र में दाम 90 पार
X

नई दिल्ली: घरेलू ईंधन कीमतों में सबसे बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। वहीं, मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में और इजाफा हुआ है। बता दें, अब महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत 90 रुपए पार पहुंच गई है। रुपए प्रति लीटर पेट्रोल का दाम 90 पार कर गया है।

यह भी पढ़ें: ऐसी फोटो पोस्ट करने पर ट्रोल हो गई BJP, बताया कैसे पेट्रोल-डीजल के दम हुए कम

वहीं, मंगलवार (11 सितंबर) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 80.87 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल 72.97 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल 15 पैसे बढ़ गया है। अब यहां पेट्रोल 88.26 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है जबकि डीज़ल 77.47 रुपए प्रति लीटर बिक रहा।

इस तरह पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि पेट्रोल इस बार 90 पार होगा। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें करीब एक हफ्ते से ऊपर सर्वाधिक ऊंचाई पर हैं, जिसमें कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और डॉलर के मुकाबले रुपये में जारी गिरावट की प्रमुख भूमिका है। रुपये के कमजोर होने से क्रुड ऑयल पर होने वाला खर्च बढ़ जाता है।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story