×

पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड, दाम में 28 पैसे की हुई बढ़ोतरी

Manali Rastogi
Published on: 14 Sept 2018 10:18 AM IST
पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड, दाम में 28 पैसे की हुई बढ़ोतरी
X

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार जारी बढ़ोतरी थमने का नाम नहीं ले रही है। इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने चारों महानगरों में नई ऊंचाइयों को छू लिया है। इसी क्रम में शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। जहां दिल्‍ली में पेट्रोल 28 पैसे प्रति लीटर बढ़ा तो वहीं डीजल में भी 22 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा जारी, महाराष्ट्र में दाम 90 पार

ऐसे में अब जहां पेट्रोल 81.28 लीटर प्रति लीटर पर बिक रहा तो वहीं डीजल 73.30 रुपये प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली के अलावा मुंबई में पेट्रोल 88.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल 77.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।



देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें करीब एक हफ्ते से ऊपर सर्वाधिक ऊंचाई पर हैं, जिसमें कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और डॉलर के मुकाबले रुपये में जारी गिरावट की प्रमुख भूमिका है। रुपये के कमजोर होने से क्रुड ऑयल पर होने वाला खर्च बढ़ जाता है।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story