×

फिर बढ़े डीजल के दाम, जानें आपके शहर में आज क्या है भाव

Anoop Ojha
Published on: 10 Oct 2018 4:17 AM GMT
फिर बढ़े डीजल के दाम, जानें आपके शहर में आज क्या है भाव
X

नई दिल्ली: पेट्रोल का दाम लगातार चार दिन बढ़ने के बाद बुधवार को थम गया लेकिन डीजल की महंगाई से राहत नहीं मिली। डीजल के दाम में लगातार पांचवें दिन वृद्धि जारी रही। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल का दाम 24 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 74.35 रुपये प्रति लीटर हो गया है।कोलकाता में भी डीजल 24 पैसे महंगा हो गया। मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में क्रमश: 25 और 26 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो गया है। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में फिर नरमी आई है, जिससे तेल की महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद है। जानकार बताते हैं कि कच्चे तेल के दाम में नरमी से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तत्काल कमी होने की संभावना नहीं है क्योंकि नरमी का असर 15 दिन बाद ही भारतीय बाजार में देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें .....पेट्रोल और डीजल के दाम इतने कम…आपको यकीन नहीं होगा

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, डीजल बुधवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 74.35 रुपये, 76.20 रुपये, 77.93 रुपये, 78.61 रुपये प्रति लीटर था।

चारों महानगरों में पेट्रोल का स्थिर रहा।

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बुधवार को पेट्रोल क्रमश: 82.26 रुपये, 84.09 रुपयेए 87.73 रुपये, 85.50 रुपये प्रति लीटर था।

ब्रेंट क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल से नीचे फिसला।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएपफ की ओर से दुनिया की अर्थव्यवस्था के विकास की रफ्तार सुस्त पड़ने का अंदेशा जताने से कच्चे तेल के दाम में तेजी बुधवार को थम गई।

यह भी पढ़ें .....पीएम साहेब ! आखिर कब बुझेगी पेट्रोल और डीजल कीमतों में लगी आग

इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर ब्रेंट क्रूड 85.03 डॉलर प्रति बैरल से 0.28 फीसदी नीचे फिसलकर 84.76 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज पर नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई 0.49 फीसदी की नरमी के साथ 74.59 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।

अमेरिका में तूफान 'माइकल' के कारण तेल का उत्पादन प्रभावित होने की आशंकाओं से पिछले सत्र में कच्चे तेल में तेजी आई थी।

यह भी पढ़ें .....TATA MOTORS की नई कोशिश, जल्द आ सकती हैं बिना पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कार

एजेंल ब्रोकिंग हाउस के एनर्जी मामलों के विशेषज्ञ अनुज गुप्ता ने कहा कि आईएमएफ के अनुमान से आगे कच्चे तेल की मांग कम हो सकती है, जिससे कीमतों में नरमी देखने को मिल सकती है। हालांकि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों से राहत मिलने के बारे में उन्होंने कहा कि कच्चे तेल में पिछले दिनों आई तेजी का असर अभी भारतीय बाजार में नहीं दिखा है, बल्कि आगामी सप्ताहों में दिखेगा।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा भारत में तेल कीमतें डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। गुप्ता ने कहा कि अगर रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत होगा तो तेल के दाम में जरूर कमी आएगी।

आईएएनएस

Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story