×

पेट्रोल, डीजल के दाम में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही

Rishi
Published on: 20 Sept 2018 7:01 PM IST
पेट्रोल, डीजल के दाम में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही
X

नई दिल्ली : पेट्रोल और डीजल की महंगाई से लोगों को निजात मिलने के आसार कम दिख रहे हैं क्योंकि एक दिन की राहत के बाद गुरुवार को फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत छह पैसे बढ़कर 82.22 रुपये प्रति लीटर कर दिया। इसी प्रकार मुंबई में पेट्रोल का दाम 89.60 रुपये और कोलकाता में 84.07 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 85.48 रुपये प्रति लीटर रही। भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम के आधार पर तय होती है। पिछले कुछ दिनों से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी का रुख बना रहा है।

ये भी देखें : पीएम साहेब ! आखिर कब बुझेगी पेट्रोल और डीजल कीमतों में लगी आग

डीजल के दाम में भी गुरुवार को वृद्धि दर्ज की गई। डीजल का भाव दिल्ली में 73.87 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया, जबकि मुंबई में 78.42 रुपये प्रति लीटर। कोलकाता में डीजल गुरुवार को 75.72 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 78.10 रुपये प्रति लीटर था।

देश के चारों महानगरों में बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में स्थिरता बनी रही।

ये भी देखें : बुझने को तैयार नहीं पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगी आग, वृद्धि जारी

घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर गुरुवार को कच्चे तेल का चालू महीने यानी सितंबर डिलीवरी वायदा शाम के सत्र में 15 रुपये की तेजी के साथ 5,114 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। मुहर्रम का अवकाश होने के कारण गुरुवार को दिन के सत्र के दौरान एमसीएक्स पर कारोबार नहीं हुआ।

वहीं, अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंट क्रूड 79.81 डॉलर प्रति बैरल से फिसलकर स्थिरता के साथ 79.40 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। वहीं, डब्ल्यूटीआई 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 70.92 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है जबकि इससे पहले 71.34 डॉलर प्रति बैरल तक का उछाल देखा गया।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story