TRENDING TAGS :
देश में पेट्रोल कीमतों में लगी आग और भड़की, डीजल मूल्य स्थिर
नई दिल्ली : पेट्रोल के दाम में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन वृद्धि दर्ज की गई, जबकि डीजल की कीमत स्थिर रही। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है। मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल 89.69 रुपये प्रति लीटर था। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 10 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 82.32 रुपये हो गया।
ये भी देखें : पेट्रोल, डीजल के दाम में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 84.16 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 85.58 रुपये प्रति लीटर रही।
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमतें क्रमश: 73.87 रुपये प्रति लीटर, 75.72 रुपये प्रति लीटर, 78.42 रुपये प्रति लीटर और 78.10 रुपये प्रति लीटर रहीं।
ये भी देखें :पीएम साहेब ! आखिर कब बुझेगी पेट्रोल और डीजल कीमतों में लगी आग
कोलकाता को छोड़कर बाकी सभी प्रमुख महानगरों में तेल की कीमतें रिकार्ड ऊंचाई पर बनी हुई हैं। कोलकाता में 11 सितंबर को डीजल की कीमत रिकॉर्ड 75.82 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर चली गई थी।
पश्चिम बंगाल सरकार ने पिछले सप्ताह पेट्रोल और डीजल पर शुल्क में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी।
इस बीच कर्नाटक सरकार ने भी सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर उपकर में कटौती कर दो रुपये सस्ता करने का एलान किया।