×

पेट्रोल पंप डीलरों की अखिल भारतीय हड़ताल स्थगित, मांग पूरी नहीं हुई तो...

Rishi
Published on: 11 Oct 2017 7:48 PM IST
पेट्रोल पंप डीलरों की अखिल भारतीय हड़ताल स्थगित, मांग पूरी नहीं हुई तो...
X

नई दिल्ली : पेट्रोल पंप डीलरों ने 13 अक्टूबर को प्रस्तावित अपनी अखिल भारतीय हड़ताल वापस ले ली है। उद्योग निकाय युनाइटेड पेट्रोलियम फ्रंट (यूपीएफ) ने यह जानकारी दी है।

यूपीएफ के प्रवक्ता के मुताबिक, डीलर एसोसिएशन ने शुक्रवार को प्रस्तावित 24 घंटों की हड़ताल वापस ले ली है। फेडरेशन ऑफ ऑल-इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स, ऑल-इंडिया पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन और कंसोर्टियम ऑफ पेट्रोलियम डीलर्स का प्रतिनिधित्व यूपीएफ करती है।

ये भी देखें: इन राज्यों के लिए खुशखबरी, बुधवार से यहां कम होंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें

पेट्रोल पंप डीलर सरकारी तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) के दिशानिर्देशों का विरोध कर रहे हैं, जिसमें उत्पादों के कम वितरण, ऑटोमेटेड रिटेल इकाइयों का मैनुअल मोड पर संचालन और शौचालयों के अनुचित रखरखाव पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की बात कही गई है।

वे इसके अलावा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) शासन के अंतर्गत पेट्रोलियम पदार्थो को भी लाने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं।

यूपीएफ ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग जल्द पूरी नहीं की जाती है तो डीलर 27 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

ये भी देखें: गुजरात सरकार ने मानी केंद्र की बात, पेट्रोल-डीजल से घटाया 4% VAT

डीलरों के हड़ताल वापस लेने से पहले सरकार ने मंगलवार को कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि वह दिशार्निदेशों को वापस नहीं लेगी।

इंडियन ऑयल के निदेशक (विपणन) बलविंदर सिंह कंठ ने यहां पहले सेरावीक इंडिया एनर्जी फोरम से इतर संवाददाताओं से कहा, "डीलरों की मांग का कोई कारण होना चाहिए। हम 2 अक्टूबर को जारी दिशा निर्देश वापस नहीं लेंगे।"



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story