×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PIO सम्मेलन में PM मोदी ने कहा- 'वेलकम होम, बदल रहा है देश'

suman
Published on: 9 Jan 2018 12:18 PM IST
PIO सम्मेलन में PM मोदी ने कहा- वेलकम होम, बदल रहा है देश
X
बेंजामिन नेतन्याहू के लिए प्रोटोकॉल तोड़ एयरपोर्ट जा सकते हैं PM मोदी

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (09 जनवरी) को प्रवासी भारतीय केंद्र में पहले पीआइओ सांसद सम्‍मेलन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने विदेशों से आए भारतीय मूल के सांसदों का स्‍वागत किया। बता दें, कि इस सम्मेलन में 23 देशों के 124 सांसद और 17 मेयर के शामिल हुए।

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, कि 'भारत की विकास यात्रा में प्रवासी भारतीयों का भी पूरा महत्व है। उन्होंने कहा, आप निवेश के जरिए भी देश की सेवा कर सकते हैं।' उन्होंने कहा, कि आप सभी का 125 करोड़ हिंदुस्तानियों की ओर से स्वागत है। उन्होंने कहा 'वेलकम टू इंडिया, वेलकम होम।'

गौरतलब है, कि महात्मा गांधी इसी द‍िन दक्षिण अफ्रीका से साल 1915 में स्वदेश वापस लौटे थे। महात्मा गांधी को सबसे बड़ा प्रवासी माना जाता है। इसीलिए हर साल 8-9 जनवरी को प्रवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

आप सभी की पुरानी यादें भारत से जुड़ी है

पीएम मोदी ने कहा कि लोग खुशी से तो अधिक कमान की लालच में बहला-फुसलाकर भारत से ले जाए गए। आप सभी की पुरानी यादें भारत से जुड़ी है।भारत बहुत आगे बढ़ चुका है। भारत बदल रहा है, ट्रांसफोर्म हो रहा है। भारत के लोगों की आकांक्षाएं इस समंय उच्चतम स्तर पर हैं। पिछले 3-4 सालों में भारत के लिए नजरिया बदला है। उन्होंने कहा कि देश से आपका अंश हमेशा जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपकी तरक्की भारतवासियों को खुशी देती है।

यह पढें...अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: इटली कोर्ट ने कहा-नहीं हुआ भ्रष्टाचार, आरोपी बरी

दो सालों में ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में सुधार हुआ

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 2 सालों में ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक और आईएमएफ भारत की तरफ देख रहा है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है भारत में जिसमें सुधार न हुआ हो। देश में अबतक सारे निवेश में आधा पिछले 3 साल में हुआ है।

अगले साल आएं तो कुंभ मेले का भी दर्शन करें

पीएम मोदी ने इस दौरान 2019 में होने वाले कुंभ मेले का भी जिक्र किया। कहा, कि 'यूपी सरकार इसके लिए व्यापक तैयारी कर रही है। अगले साल जब आप भारत आएं तो कुंभ मेले का भी दर्शन करें। मोदी ने सभी से आग्रह किया कि अपने देश में इस बात को बताएं।

सुषमा स्वराज की जमकर तारीफ की

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की जमकर तारीफ की। बोले, कि सुषमा जी 24*7 भारतीय नागरिकों की मदद के लिए खड़ी रहती हैं।' पीएम मोदी ने दोनों विश्वयुद्ध में भारतीय सैनिकों के योगदान को भी याद किया। उन्होंने कहा, सयुंक्त राष्ट्र की शांति आर्मी में भी भारतीय सबसे आगे हैं।'

2016-17 में भारत में 60 बिलियन डॉलर का एफडीआई आया है। मुद्रा योजना ने देश को 3 करोड़ नए उद्यमी दिए। जीएसटी से देश का आर्थिक एकीकरण हुआ। दोगुनी से अधिक रफ्तार से रेलवे लाइन बिछाई जा रही है। उज्जवला योजना से 3 करोड़ महिलाओं को धुंए से मुक्ति मिली।



\
suman

suman

Next Story