TRENDING TAGS :
हैकाथॉन: PM बोले- तकनीक का हो ज्यादा इस्तेमाल, तभी पूरा होगा न्यू इंडिया का सपना
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार (31 मार्च) को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 10,000 इंजीनियरिंग छात्रों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, कि 'हम तकनीकी युग में जी रहे हैं। युवाओं को न्यू इंडिया के रास्ते को और मजबूत करना है। लिहाजा हमें तकनीक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए और नए अविष्कार करने चाहिए।'
पीएम ने कहा, 'देश पिछले दिनों 'कैशलेस इकॉनमी' की ओर बढ़ा है। हम तकनीक के जरिए बदलाव ला सकते हैं। पीएम ने बताया कि MyGov की तरफ से 500 समस्याओं को चुना गया है।' बता दें कि ये पहल मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से किया गया है। जिसका उद्देश्य युवाओं खासकर इंजीनियरिंग के छात्रों में नवोन्मेष और हटकर सोचने को बढ़ावा देना है।
क्या है हैकाथॉन?
गौरतलब है कि हैकाथॉन 36 घंटों तक चलेगा। ये 26 अलग-आलग लोकेशन पर हो रहा है। इस कार्यक्रम का मकसद कुछ खास तरह के सॉफ्टवेयर और मोबाइल ऐप को डेवलप करना और डिजिटल समस्याओं को हल करना है। लोगों से जुड़ी बड़ी समस्याओं के नए समाधान तलाशने के लिए इंजीनियरिंग के छात्रों को उत्साहित करने के लिए हुए, इस कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार के 29 विभाग भाग ले रहे हैं। इन विभागों ने अपने क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्याओं की पहचान कर उन्हें इस प्रतियोगिता के विषय के तौर पर रखा था। इसमें खास तौर पर डिजिटल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया और मेक इन इंडिया अभियान पर जोर दिया गया।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
सभी की भागीदारी जरूरी
पीएम नरेंद्र मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, कि हम तकनीक के माध्यम से समाज में बदलाव ला सकते हैं। नई तकनीकी पुरानी तकनीक की जगह ले रही हैं। मोदी ने समाज की समस्याओं को सुलझाने के युवाओं के दृष्टिकोण की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि 'सरकार सभी समस्याओं का हल नहीं कर सकती है। इसमें सभी की भागीदारी अहम है।'
इतिहास बदलाव लाने वालों को याद रखता है
पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास बदलाव लाने और चुनौती देने वालों को याद रखता है। उन्होंने कहा, 'जैसे तकनीक काफी तेजी से बढ़ रही है, वैसे ही आज की पीढ़ी भी तेजी से बढ़ रही है। सवा सौ करोड़ देशवासियों को मिलकर देश को आगे बढ़ाना होगा।' कहा, कि सूचना प्रौद्योगिकी से समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। युवाओं की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा कि 'आज का युवा मल्टी टास्किंग है, वह कई काम एक साथ कर सकता है। मोदी ने कहा कि युवा किसी की नौकरी करने से ज्यादा नौकरी देने वाला बनना चाहता है।'
'आपको गुजराती बोलने की भी छूट है'
पीएम मोदी ने कहा, 'सपने सब देखते हैं लेकिन सपनों को संकल्प में बदलने की क्षमता होनी चाहिए।' कहा, कि कभी छोटे आइडियाज कहे जाने वाले आज बिलियन डॉलर का कारोबार कर रहे हैं। पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि 'न्यू इंडिया का रास्ता आपको ही मजबूत करता है।' पीएम ने कुछ छात्रों से उनके अविष्कार के बारे में भी सुना। छात्रों ने पीएम को अपने आविष्कार के बारे में बताया। गुजरात के एक छात्र से पीएम ने मजाकिया अंदाज में कहा कि 'आपको गुजराती बोलने की भी छूट है।'
ये मिलेगा इनाम
हैकथॉन के तहत सबसे अच्छा काम करने वालों को 1 लाख, दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वालों को 75 और 50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। अवॉर्ड पाने वाले सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल विभिन्न मंत्रालय और विभाग सरकारी सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए करेंगे। जरूरत पड़ी तो इन सॉफ्टवेयर्स को अपग्रेड भी किया जाएगा।