TRENDING TAGS :
PM का ऐलान- पद्म पुरस्कारों के लिए कर सकते हैं अब ऑनलाइन सिफारिश
नई दिल्ली: प्रवासी भारतीय केंद्र में आयोजित नीति आयोग के एक कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने घोषणा करते हुए कहा, कि 'अब कोई भी पद्म पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन नाम की सिफारिश कर सकता है। हमारा प्रयास न्यू इंडिया बनाने का है। लेकिन हर नागरिक भारत को समृद्ध बनाने और बदलाव लाने में योगदान दे सकता है।'
युवा सीईओ और स्टार्टअप्स को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, कि 'हमारे देश में पद्म पुरस्कार पहले कैसे मिलते थे, आपको पता ही होगा। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा, कि 'हमने एक छोटा सुधार किया है। अब कोई भी पद्म पुरस्कार के लिए किसी भी व्यक्ति की सिफारिश कर सकता है। अब समाज के अनजाने नायकों को पहचान मिल रही है।'
दलाली करने वालों को रोजगार देखना होगा
रोजगार के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा, 'इस देश में दलाली भी एक बड़ा रोजगार है। जो लोग इस धंधे में हैं, उनको भी अपना रोजगार देखना है। अब चूंकि बहुत कुछ बंद हो रहा है तो वही लोग आज ज्यादा रोजगार पर चिल्ला रहे हैं।' उन्होंने कहा, कि 'दलाल इस सरकार से बाहर हैं। इस वजह से सबसे ज्यादा नाखुश वही हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया गया। बदलाव का समय आ गया है और दलाली का समय खत्म हो गया है।'
इनोवेशन ही जीवन है
पीएम आगे बोले, 'मैं जिन लोगों से मिल रहा हूं वे नौजवान हैं और सरकार में नीतियां बनाने वाले लोग वरिष्ठ हैं। मैं चाहता हूं कि न्यू इंडिया के लिए युवा और वरिष्ठ मिलकर काम करें। हर नागरिक देश के लिए योगदान दे सकता है और विकास के लिए हम इसे और बढ़ाना चाहते हैं।' उन्होंने कहा, कि 'इनोवेशन ही जीवन है, जब इनोवेशन नहीं होगा, तो गतिहीनता होगी।