×

गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर मंच से सीएम नीतीश और पीएम ने की एक-दूसरे की तारीफ

Rishi
Published on: 5 Jan 2017 1:31 PM IST
गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर मंच से सीएम नीतीश और पीएम ने की एक-दूसरे की तारीफ
X

पटना: गुरु गोबिंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव में शिरकत करने पीएम मोदी गुरुवार को पटना पहुंचे। इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश और पीएम मोदी दोनों एकसाथ मंच पर नजर आए। दोनों न सिर्फ मंच पर साथ-साथ बैठे, बल्कि एक-दूसरे की जमकर तारीफ भी की। बीजेपी के खिलाफ हमेशा तल्ख तेवर रखने वाले नीतीश नोटबंदी के बाद से काफी नरम नजर आ रहे हैं।

मंच से बोलते हुए पहले नीतीश ने कहा कि बिहार में भले ही शराबबंदी का फैसला देर से लिया गया, लेकिन गुजरात में काफी समय पहले से ही शराबबंदी है। उस वक्त यह फैसला आज के पीएम और वहां के तत्कालीन सीएम मोदी जी ने लिया था। वहीं, इसके बाद पीएम ने भी नीतीश की तारीफ में कहा कि उनकी सरकार ने शराबबंदी का फैसला लागू करके कई पीढ़ियों को बचाने का काम किया है।

पीएम मोदी ने सबसे पहले गुरुग्रंथ साहिब के दर्शन करे। इस प्रकाशोत्सव में देश-विदेश से करीब तीन लाख लोग पहुंचे हैं। पटना में 35 जगहों पर श्रद्धालुओं के ठहरने का मुफ्त इंतजाम किया गया है। सरकार ने इस समारोह के लिए 200 करोड़ खर्च किए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह ही ट्वीट करके कहा था, 'गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व का हिस्सा बनना मेरे लिए खुशी की बात है. गुरु गोविंद सिंह को अदम्य साहस और विराट ज्ञान हासिल था। उनकी बहादुरी के किस्से आज भी हर भारतीय के दिल-दिमाग में कायम हैं।'





आगे की स्लाइड्स में देखिए, प्रोग्राम की कुछ और फोटोज...

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story