TRENDING TAGS :
गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर मंच से सीएम नीतीश और पीएम ने की एक-दूसरे की तारीफ
पटना: गुरु गोबिंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव में शिरकत करने पीएम मोदी गुरुवार को पटना पहुंचे। इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश और पीएम मोदी दोनों एकसाथ मंच पर नजर आए। दोनों न सिर्फ मंच पर साथ-साथ बैठे, बल्कि एक-दूसरे की जमकर तारीफ भी की। बीजेपी के खिलाफ हमेशा तल्ख तेवर रखने वाले नीतीश नोटबंदी के बाद से काफी नरम नजर आ रहे हैं।
मंच से बोलते हुए पहले नीतीश ने कहा कि बिहार में भले ही शराबबंदी का फैसला देर से लिया गया, लेकिन गुजरात में काफी समय पहले से ही शराबबंदी है। उस वक्त यह फैसला आज के पीएम और वहां के तत्कालीन सीएम मोदी जी ने लिया था। वहीं, इसके बाद पीएम ने भी नीतीश की तारीफ में कहा कि उनकी सरकार ने शराबबंदी का फैसला लागू करके कई पीढ़ियों को बचाने का काम किया है।
पीएम मोदी ने सबसे पहले गुरुग्रंथ साहिब के दर्शन करे। इस प्रकाशोत्सव में देश-विदेश से करीब तीन लाख लोग पहुंचे हैं। पटना में 35 जगहों पर श्रद्धालुओं के ठहरने का मुफ्त इंतजाम किया गया है। सरकार ने इस समारोह के लिए 200 करोड़ खर्च किए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह ही ट्वीट करके कहा था, 'गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व का हिस्सा बनना मेरे लिए खुशी की बात है. गुरु गोविंद सिंह को अदम्य साहस और विराट ज्ञान हासिल था। उनकी बहादुरी के किस्से आज भी हर भारतीय के दिल-दिमाग में कायम हैं।'
आगे की स्लाइड्स में देखिए, प्रोग्राम की कुछ और फोटोज...
�