TRENDING TAGS :
BJP का 37वां स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी आज अपना 37वां स्थापना दिवस मना रही है। देशभर में पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत तमाम बीजेपी नेता स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। दोनों ने दिल्ली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। पीएम मोदी ने ट्वीट करके पार्टी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कार्यकर्ताओं को सेवा भाव से काम करने का मंत्र दिया।
पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ''मैं देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई देता हूं। हम गर्व से बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत को याद करते हैं जिन्होंने एक-एक ईंट से पार्टी की इमारत को खड़ा किया। हमारे लिए ये गर्व की बात है कि देशभर के लोगों ने बीजेपी पर विश्वास जताया।''
Next Story