TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM के ड्रीम प्रोजेक्ट में CEO छोड़ सभी पद खाली, उधारी के भरोसे प्राधिकरण

aman
By aman
Published on: 3 Dec 2017 3:53 PM IST
PM के ड्रीम प्रोजेक्ट में CEO छोड़ सभी पद खाली, उधारी के भरोसे प्राधिकरण
X
PM के ड्रीम प्रोजेक्ट में CEO छोड़ सभी पद खाली, उधारी के भरोसे प्राधिकरण

देहरादून: केदारपुरी को दोबारा बसाने का प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट हवा में लटका हुआ है। साल 2013 के जल सैलाब में तबाह हुई केदारपुरी को दोबारा बसाने के लिए उसी साल केदारपुरी विकास प्राधिकरण का गठन किया गया था। लेकिन गठन के बाद से अब तक इसमें किसी पद पर किसी की नियुक्ति ही नहीं हुई।

सीईओ चूंकि जिले का जिलाधिकारी होता है इसलिए उस पर नियुक्ति हो गई, लेकिन शेष पदों को भरने की किसी को याद ही नहीं रही। जबकि, केदारपुरी प्राधिकरण के पास केदारपुरी में निर्माण एजेंसियों के कार्यों की गुणवत्ता से लेकर तमाम गतिविधियों पर नजर रखने की जिम्मेदारी है।

ये भी पढ़ें ...U’Khand: अब ‘मम्मियां’ बचाएंगी लाडलों की जान, जानें क्या है प्लान

ये पद हैं खाली

इसमें मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिलाधिकारी पदेन रखा गया। इसके बाद अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी का एक पद है जिस पर पीसीएस नियुक्त होगी। वैयक्तिक सहायक, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सहायक लेखाकार, मानचित्रकार, वाहन चालक का एक-एक पद रिक्त है। इसके अलावा डाटा इंट्री ऑपरेटर व सफाईकर्मी के दो-दो पद खाली पड़े हैं।

ये भी पढ़ें ...उत्तराखंड में हाथियों का दुश्मन कौन? इस साल अब तक हो चुकी है 32 की मौत

उधारी के भरोसे प्राधिकरण

गौरतलब है कि पोएम नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर को 500 करोड़ से अधिक की लागत वाली पांच योजनाओं की नींव केदारपुरी में रखी थी। उन्होंने यह भी कहा था, कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता उच्च कोटि की होनी चाहिए। प्रधानमंत्री की भावनाओं के अनुरूप निर्माण तो शुरू करा दिया गया है लेकिन गुणवत्ता परखने के लिए लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के एक अवर अभियंता और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तीन कर्मचारियों को लगाया गया है। प्राधिकरण उधारी के भरोसे चल रहा है।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story