TRENDING TAGS :
मूर्ति तोड़े जाने की घटनाओं से PM मोदी नाराज, राज्यों को एडवाइजरी जारी
नई दिल्ली/लखनऊ: त्रिपुरा, तमिलनाडु और अब पश्चिम बंगाल से मूर्ति तोड़े जाने की घटना और हिंसक वारदातों की खबर के बाद गृह मंत्रालय ने सख्ती दिखाते हुए सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। वहीं, इन घटनाओं पर पीएम नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जाहिर की है। इस बावत उन्होंने गृह मंत्री से बात भी की।
बता दें, कि मंगलवार को तमिलनाडु में भी समाज सुधारक पेरियार की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया। इस घटना पर पीएम मोदी ने अपनी नाराजगी जाहिर की। पीएम ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात की। आगे से ऐसी घटनाएं ना हों इसके लिए उन्होंने ठोस कदम उठाने को कहा।
ये भी पढ़ें ...तमिलनाडु: पेरियार की मूर्ति तोड़ने की कोशिश, BJP दफ्तर पर फेंका बम
राज्यों को एडवाइजरी जारी
पीएम मोदी के इस मामले पर संज्ञान लेने के बाद गृह मंत्रालय ने भी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है। मंत्रालय ने राज्यों में मूर्ति तोड़ने और अन्य किसी भी प्रकार के हिंसक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने के लिए निर्देश जारी किए हैं।
ये भी पढ़ें ...अब कोलकाता में तोड़ी गई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति, गृह मंत्रालय सख्त
यूपी में भी अलर्ट
गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद मूर्तियों की सुरक्षा के मद्देनजर यूपी में भी अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन को प्रदेशभर की मूर्तियों की सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें ...त्रिपुरा में गिराई गई लेनिन की मूर्ति, कई जिलों में हिंसा, गृह मंत्रालय सक्रिय