×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM ने दिए साफ संकेत, स्‍टॉक मार्केट से कमाई करने वालों को अब देना होगा ज्‍यादा टैक्‍स

aman
By aman
Published on: 25 Dec 2016 10:25 AM IST
PM ने दिए साफ संकेत, स्‍टॉक मार्केट से कमाई करने वालों को अब देना होगा ज्‍यादा टैक्‍स
X

रायगढ़: स्‍टॉक मार्केट से कमाई करने वालों को अब ज्‍यादा टैक्‍स देना पड़ सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बारे में संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा, कि 'जो लोग इस बाजार से मुनाफा कमा रहे हैं, उन्‍हें टैक्‍स देकर देश निर्माण की प्रक्रिया में भागीदारी करनी चाहिए।'

महाराष्‍ट्र के रायगढ़ में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सिक्‍यॉरिटीज मार्केट के नए परिसर के उद्घाटन मौके पर पीएम मोदी ने यह संकेत दिया। पीएम जब ये बातें कर रहे थे तब वहां वित्‍त मंत्री अरुण जेटली और अर्जुन मेघवाल भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें ...आज से शुरू होगी ‘लकी ग्राहक’ और ‘डिजी-धन व्यापार योजना’, रोज मिलेंगे 1,000 रुपए

लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन्‍स पर लग सकता है टैक्स

फिलहाल, स्‍टॉक मार्केट से होने वाली कमाई पर लगने वाला टैक्‍स, बांड्स और फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट जैसे अन्‍य माध्‍यमों के जरिए होने वाली कमाई के मुकाबले काफी कम है। बजट से करीब महीनेभर पहले पीएम मोदी के इस संकेत के बाद व्यापार जगत के खिलाड़‍ियों का मानना है कि लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन्‍स पर टैक्‍स लगाया जा सकता है।

पीएम ने की राष्ट्र निर्माण में मदद की अपील

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'जो लोग फाइनेंशियल मार्केट से फायदा उठाते हैं उन्‍हें टैक्‍स देकर राष्‍ट्र निर्माण के कार्य में अपना योगदान देना चाहिए। विभिन्‍न कारणों से, जो लोग मार्केट से पैसा कमाते हैं, उनसे मिलने वाली टैक्‍स की रकम कम रही है। कुछ हद तक ऐसा गैरकानूनी गतिविधियों और धोखाधड़ी की वजह से हो सकता है। इसे रोकने के लिए, सेबी को बहुत ज्‍यादा सतर्क होना होगा।'

ये भी पढ़ें ...आज इस साल आखिरी बार ‘मन की बात’ करेंगे PM नरेंद्र मोदी

सरकारी खजाने में दें सहयोग

पीएम मोदी ने कहा, 'टैक्‍स में कम योगदान के पीछे हमारे टैक्‍स नियमों का ढांचा भी एक वजह हो सकता है। कुछ तरह के फाइनेंशियल इनकम पर कम या जीरो टैक्‍स रेट दिया गया है। मैं आप लोगों से आग्रह करता हूं कि आप मार्केट के भागीदारों का सरकारी खजाने में सहयोग पर विचार कीजिए। हमें इसे एक निष्‍पक्ष, प्रभावशाली और पारदर्शी तरीके से बढ़ाने संबंधी तरीकों पर विचार करना चाहिए।'

ये भी पढ़ें ...16 जनवरी से आरंभ हो सकता है संसद का बजट सत्र, 1 फरवरी को बजट पेश करने की तैयारी

अमीरों पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने इस दौरान अमीर और खाते-पीते लोगों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'स्‍टॉक मार्केट को सिर्फ गिने-चुने नहीं बल्कि बड़ी आबादी को फायदा पहुंचाना चाहिए। सफलता का असली पैमाना गांवों पर पड़ने वाला प्रभाव है ना कि दलाल स्‍ट्रीट और लुटियंस दिल्‍ली पर होने वाला असर। इस चीज को ध्‍यान में रखकर हमें लंबा रास्‍ता तय करना है।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story