×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

और जब इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने गांधी आश्रम में चलाया चरखा..

: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू साबरमती आश्रम पहुंच गए हैं। यहां पहुंच कर इजराइली पीएम ने चरखा चलाया और आश्रम का भ्रमण किया। इससे पहले वो अहमदाबाद में बहुप्रतीक्षित रोड शो में शामिल हुए। दोनों नेता आठ किलो

tiwarishalini
Published on: 17 Jan 2018 12:47 PM IST
और जब इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने गांधी आश्रम में चलाया चरखा..
X

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू आज गुजरात के साबरमती आश्रम पहुंचे। यहां इजराइली पीएम ने चरखा चलाया और आश्रम का भ्रमण किया। इससे पहले वो अहमदाबाद में बहुप्रतीक्षित रोड शो में शामिल हुए। दोनों नेता आठ किलोमीटर लंबे इस रोड शो में फूलों से लदे एक खुले वाहन पर सवार होकर आए। सड़क के दोनों ओर हजारों लोगों के समूह ने दोनों नेताओं का स्वागत किया। कम से कम पचास जगह मंच बनाए गए थे जहाँ कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया।

रोड शो की खास बातें:

सड़क के दोनों ओर यातायात रोक दिया गया साथ ही एक किलोमीटर की परिधि में क्षेत्र को अभद्य दुर्ग में तब्दील कर दिया गया है। चेतक कमांडो, क्विक रेस्पांस टीम, बम निरोधक दस्ते सहित पुलिस सुरक्षा कर्मियों की 12 टीमें मुस्तैद हैं। रोड शो के मार्ग में पड़ने वाली बहुमंजिली इमारतों की छतों पर स्पेशल स्क्वैड तैनात है। साबरमती आश्रम में जहां नेता द्वय जाएंगे साबरमती नदी में स्पीड बोट निगरानी कर रही हैं।

रोड शो के बाद प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री नेतन्याहू अहमदाबाद के देव धोलेरा गांव में आईक्रिएट सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोनो नेता करीब सौ किलोमीटर की दूरी पर साबरकांठा में बने कृषि दक्षता केन्द्र का दौरा करेंगे।

कच्छ के रन से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ों के बीच एक गांव में इजरायली पीएम दोस्त मोदी को एक खास तोहफा देंगे। यह तोहफा 72 लाख की जीप के रूप में होगा जो कि समुंदर का पानी भी फिल्टर करती है। मोदी ने पिछले साल इजरायल दौरे के वक्त इस जीप से साफ किए गए समुद्री पानी को पीकर देखा था। मोदी जब पिछले साल जुलाई में इजरायलदौरे पर गए थे तो नेतन्याहू के साथ राजधानी तेल अवीव से हाइफा जाते वक्त ओल्गा समुद्र तट पर रुके थे।

वहां उन्होंने गेल-मोबाइल वाटर डिसेलिनेशन एंड प्यूरिफिकेशन जीप देखी थी। उन्होंने इस जीप से समुद्र तट का भ्रमण भी किया था। इस दौरान खुद नेतन्याहू जीप चला रहे थे। मोदी ने इस जीप की खूबी को देखने के बाद कहा था, "यह वाहन खासतौर पर प्राकृतिक आपदा के समय पानी की कमी से जूझ रहे लोगों को पेयजल मुहैया करा सकता है।"

क्या है इस जीप की खासियत?

इससे समुद्र के खारे पानी को फिल्टर करके पीने लायक बनाया जाता है। इसकी कीमत 3.90 लाख शेकेल्स (करीब 72 लाख रुपए) बताई गई है। बाढ़ और भूकंप के दौरान भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। दूर-दराज के इलाकों और मिलिट्री ऑपरेशंस के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। ये सिस्टम हर दिन समुद्र के 20 हजार लीटर पानी को पीने लायक बना सकता है। एक दिन में 80 हजार लीटर खारा, गंदा या दूषित पानी साफ कर सकती है। इसका वजन 1540 किग्रा है और स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। यह किसी भी मौसम में कहीं भी पहुंच सकती है। यह पानी के किसी भी सोर्स (जैसे, नदी, तालाब, समुद्र, कुआं) से कनेक्ट हो जाती है। इस जीप में दो लोग बैठ सकते हैं।



\
tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story