TRENDING TAGS :
PM मोदी ने की 'मन की बात', ईद और जगन्नाथ रथ यात्रा की दी बधाई, इमरजेंसी का किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम कर रहे हैं। पीएम मोदी इस समय अमेरिका की यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री 'मन की बात' (Mann Ki Baat) में अलग-अलग
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी इस समय अमेरिका की यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री 'मन की बात' (Mann Ki Baat) में अलग-अलग मुद्दों और लोगों के भेजे गए विचारों और सुझावों पर अपनी बात साझा की।
ऐसे भेज सकते हैं पीएम मोदी को सुझाव
- प्रधानमंत्री ने कहा है, 'नरेंद्र मोदी ऐप' और 'माई गवर्नमेंट फोरम' में आइडिया और सुझाव साझा करना उन्हें पसंद है।
- आप टोल फ्री नंबर पर हिंदी या इंग्लिश में मैसेज रिकॉर्ड करके प्रधानमंत्री को भेज सकते हैं। इसके साथ ही 1922 पर मिस्ड कॉल करके और एसएमएस पर मिले लिंक को क्लिक करके प्रधानमंत्री को सुझाव दे सकते हैं।
- कई नंबर से मिले इनपुट में बेस्ट इनपुट को प्रधानमंत्री अपने मन की बात में शामिल करते हैं।
- यह प्रोग्राम ऑल इंडिया रेडिया और दूरदर्शन पर प्रसारित होता है। साथ ही यह प्रधानमंत्री कार्यालय, सूचना प्रसारण मंत्रालय और दूरदर्शन के यू ट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं।
पीएम मोदी ने दी ईद की बधाई
- पीएम मोदी ने ईद-उल-फितर की बधाई देते हुए अपने मन की बात की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि रमजान का महीना बड़े पवित्र भाव के साथ मनाया जाता है।
- ईद की बधाई देने के साथ साथ उन्होंने भगवान् जगन्नाथ रथ यात्रा की भी शुभकामनाएं दी।
- पीएम ने कहा कि भगवान जगन्नाथ गरीबों के देवता हैं।
स्वच्छता पर बोले पीएम
- पीएम मोदी ने बताया कि स्वच्छता पाने के लिए हमे लगातार काम करना होगा। मुझे खुशी है कि आज ये सिर्फ सरकारी काम नहीं बल्कि एक आंदोलन बन गया है।
- अगर समाज में कुछ अच्छा करना है और बदलाव लाना है तो कड़ी मेहनत आवश्यक है। ऐसा ही स्वच्छता के साथ भी है।
इमरजेंसी ने देश को बनाया काल कोठरी- पीएम मोदी
- जनता को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने इमरजेंसी का भी जिक्र किया।
- पीएम मोदी ने कहा कि इमरजेंसी ने देश को काल कोठरी बना दिया।
दुनियाभर में मनाया गया योग दिवस
- 21 जून को हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि चीन से लेकर पेरू तक योग दिवस मनाया गया।