TRENDING TAGS :
PM मोदी बोले- आपातकाल देश के इतिहास में सबसे काला अध्याय, कोई नहीं भूल सकता
पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में 42 साल पहले 25 जून को लगे आपातकाल को देश के इतिहास में सर्वाधिक काला अध्याय बताया।
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में 42 साल पहले 25 जून को लगे आपातकाल को देश के इतिहास में सर्वाधिक काला अध्याय बताया।
मोदी ने रविवार को अपने 33वें रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा, "लोकतंत्र कोई प्रणाली नहीं है, बल्कि यह एक संस्कार है। हमें अपने लोकतंत्र को लेकर चौकस रहना चाहिए।
इसके लिए लोकतंत्र के काले अध्यायों को याद करना जरूरी है। 25 जून, 1975 लोकतंत्र के इतिहास में ऐसी काली रात थी, जिसे कोई भी लोकतंत्र प्रेमी, कोई भी भारतीय भुला नहीं सकता।"
मोदी ने कहा कि यह एक काला कालखंड है। आपातकाल में देश को जेलखानों में बदल दिया गया। विरोधी स्वर को दबोच दिया गया और प्रेस को पूरी तरह निष्प्रभावी कर दिया गया था।
पीएम ने कहा, "देश की न्याय व्यवस्था भी अपातकाल के उस भयावह रूप की छवि से बच नहीं पाई।"
पीएम मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की एक कविता भी पढ़ी, जिसमें उन्होंने आजादी वापस पाने की कामना की थी। वाजपेयी उस समय जेल में थे।
मोदी ने कहा कि आपातकाल विरोध के एक आंदोलन के रूप में उभरा, जिसमें 'लोकतंत्र के रखवाले' साथ आए और उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। पीएम मोदी ने कहा कि इस परंपरा को जीवित रखा जाना चाहिए।
--आईएएनएस