×

पीएम मोदी की अपील- तेल उत्पादक पेमेंट शर्तों की करें समीक्षा

Rishi
Published on: 15 Oct 2018 10:05 PM IST
पीएम मोदी की अपील- तेल उत्पादक पेमेंट शर्तों की करें समीक्षा
X

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने तेल उत्पादक देशों के तेल मंत्रियों और तेल कंपनियों के सीईओ के साथ एक अहम मीटिंग की है। इस मीटिंग में पेट्रोलियम मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे।

मीटिंग के बाद जारी बयान में कहा गया, उन्होंने पेमेंट टर्म्स की समीक्षा की गुजारिश की ताकि स्थानीय मुद्रा को अस्थायी राहत मिल सके।'

बयान में कहा गया है, 'पीएम मोदी ने अन्य बाजारों की तरह ही तेल बाजार में उत्पादकों और उपभोक्ताओं के बीच मजबूत साझेदारी की वकालत की। कच्चे तेल की ऊंची कीमतों से भारत की चिंताएं बढ़ी हैं क्योंकि इससे रिटेल पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम बहुत ज्यादा हो चुके हैं।

वहीं मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पिछले एक वर्ष में कच्चे तेल की कीमत डॉलर के लिहाज से 50 प्रतिशत बढ़ चुकी है, जबकि रुपये के लिहाज से इसमें 70 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

अब देखना ये होगा कि पीएम की इस अपील के बाद कितना असर देखने को मिलता है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story