×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मोदी के रोड शो पर भड़की कांग्रेस, कहा- EC नहीं कर रही अपना काम

aman
By aman
Published on: 14 Dec 2017 3:11 PM IST
मोदी के रोड शो पर भड़की कांग्रेस, कहा- EC नहीं कर रही अपना काम
X
मोदी के रोड शो पर भड़की कांग्रेस, कहा- निर्वाचन आयोग नहीं कर रही अपना काम

अहमदाबाद: कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार (14 दिसंबर) को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात विधानसभा के दूसरे एवं अंतिम चरण में अपना वोट डालने के बाद किए गए रोड शो को लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। कांग्रेस प्रवक्ता निकुंज बलार ने इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताकर शिकायत दर्ज कराते हुए कहा, कि 'यह साफ तौर पर प्रधानमंत्री द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।'

बलार ने कहा, 'राणिप के मतदान केंद्र पर मतदान कर बाहर आने के बाद पीएम ने वाहन में सवार होकर कुछ दूरी तक रोड शो किया। इस दौरान वह भीड़ की ओर हाथ हिला रहे थे। उन्होंने 10 से 15 मिनट तक ऐसा लगातार किया।'

ये भी पढ़ें ...LIVE: गुजरात में दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, 12 बजे तक पड़े 39% मत

..पता करूंगा

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'हमारी कानूनी प्रकोष्ठ के चेयरमैन योगेश रावानी ने गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी.बी. स्वेन और दिल्ली के मुख्य निर्वाचन आयुक्त अचल कुमार जोति के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है।' हालांकि, स्वेन ने कहा, 'मेरे पास अभी तक इस बारे में कोई सूचना नहीं है, लेकिन मैं पता करूंगा।'

ये भी पढ़ें ...PM ने लाइन में लगकर डाला वोट, लोगों ने लगाए ‘मोदी-मोदी’ के नारे

चिदंबरम ने आयोग पर उठाए सवाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा, 'मतदान के दिन प्रधानमंत्री के रोड शो को मंजूरी देना आचार संहिता का उल्लंघन है। यह एक चुनाव प्रचार है। निर्वाचन आयोग क्या कर रहा है?' उन्होंने कहा, 'टीवी पर प्रसारित तस्वीरों से कोई संदेह नहीं है कि बीजेपी व प्रधानमंत्री ने चुनाव के दिन भी पूरी तरह से प्रचार किया है। इस तरह नियमों का उल्लंघन चौंकाने वाला है। निर्वाचन आयोग अपना काम नहीं कर रहा है।'

इससे पहले पीएम मोदी ने अहमदाबाद के राणिप इलाके में अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

आईएएनएस



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story