×

SCO मीटिंग ने पीएम मोदी ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा, चीन के प्रेसिडेंट से भी की मुलाकात

Rishi
Published on: 9 Jun 2017 2:30 PM IST
SCO मीटिंग ने पीएम मोदी ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा, चीन के प्रेसिडेंट से भी की मुलाकात
X

अस्ताना: शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) की शुक्रवार को मीटिंग हुई। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद मानव अधिकारों और मानव मूल्यों पर सबसे बड़ा हमला है। इसके खिलाफ लड़ने के लिए हमें कोशिश करनी होगी।

पीएम मोदी ने मेंबरशिप के लिए सभी एससीओ का आभार जताते हुए कहा कि वह इस ऑर्गनाइजेशन के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। उन्होंने चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग से भी मुलाकात की। दोनों के बीच चीन-पाक इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) और न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (NSG) में भारत की मेंबरशिप को लेकर चर्चा हुई।

और क्या बोले पीएम मोदी ?

-एससीओ हमारे राजनीतिक और आर्थिक सहयोग की मुख्य आधारशिला है। एससीओ देशों में हमारी सहभागिता के कई आयाम हैं।

-भारत को एससीओ की मेंबरशिप निश्चय ही हमारे सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

-एससीओ देशों के साथ कनेक्टिविटी भारत की प्रायोरिटी है। हम इसका समर्थन भी करते हैं।

-हम चाहते हैं कि कनेक्टिविटी हमारी भावी पीढ़ी और समाजों के बीच सहयोग का मार्ग प्रशस्त करे।

-आतंकवाद मानव अधिकारों और मानव मूल्यों के सबसे उल्लघंनों में से एक है।

-आतंकवाद और अतिवाद के खिलाफ संघर्ष एससीओ के सहयोग का अहम भाग है।

-SCO की कोशिशें सराहनीय हैं। यह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को एक नई दिशा और मजबूती देगा।

नवाज शरीफ ने 2 बार लिया हिंदुस्तान का नाम

-पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ कहा कि पाकिस्तान और भारत के लिए आज अच्छा दिन है।

-मैं भारत को भी बधाई देना चाहूंगा कि वह भी SCO का मेंबर बना है।

-पाकिस्तान भी लंबे समय से आतंकवाद से जूझ रहा है। हम आतंकवाद को काफी हद तक काबू करने में कामयाब रहे हैं।

-मैं शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन के मेंबर्स का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने हमें मेंबर बनाया।

-पाकिस्तान SCO को अच्छी तरह जानता है। हमने कई समिट्स में हिस्सा लिया है।

-हमें टकराव और दुश्मनी के बिना आने वाली पीढ़ियों के लिए माहौल बनाना चाहिए।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story