×

केजरीवाल ने मोदी से की इस्तीफेे की मांग, कहा- भ्रष्टाचार की जांच पूरी होने तक छोड़ें कुर्सी

By
Published on: 22 Dec 2016 9:33 AM IST
केजरीवाल ने मोदी से की इस्तीफेे की मांग, कहा- भ्रष्टाचार की जांच पूरी होने तक छोड़ें कुर्सी
X

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से इस्तीफे की मांग कर दी है। केजरीवाल ने कहा है कि जब तक भ्रष्टाचार के आरोपों से पीएम का नाम बरी नहीं हो जाता, उन्हें पद त्याग देना चाहिए। केजरीवाल ने मांग उठाई कि मोदीजी के आरोपों की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी वाली समिति से कराई जाए। केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में स्वयं संज्ञान लेना चाहिए।

येचुरी बोले मोदी पर लगे हैं गंभीर आरोप

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी पीएम मोदी पर निशाना साधा है। येचुरी ने कहा कि मोदी जी पर निजी राजनीतिक भ्रष्टाचार के आरोप लग हैं जबकि वह अपनी चिरपरिचित पाखंडपूर्ण शैली में कालेधन और भ्रष्टाचार से लड़ने पर उपदेश दे रहे हैं।

टीएमसी ने की सीबीआई जांच की मांग

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई है। पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, टीएमसी ने पहली बार इस मुद्दे को 2014 में उठाया था और इसकी समुचित जांच होनी चाहिए।

राहुल गांधी ने क्या कहा था ?

राहुल ने आरोप लगाया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान मोदी ने सहारा से पैसे लिए थे।

-जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने ईमानदार जनता, मजदूर, छोटे व्यापारी जैसे 60 प्रतिशत लोगों का धन लेकर 1 प्रतिशत अमीर लोगों को दे दिया है।

-राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी के बाद नरेंद्र मोदी ने विजय माल्या को 1200 करोड़ रुपए की टॉफी खिलाई।

-राहुल गांधी इनकम टैक्स विभाग के कथित दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा कि 22 नवंबर 2014 को सहारा कंपनी पर छापे पड़े।

-जिसमें पीएम मोदी को कथित तौर पर करोड़ों रुपए देने की बात सामने आई।

-आज तक उसकी कोई जांच नहीं कराई गई।

-उन्होंने दावा किया कि मोदी को 9 बार करोड़ों रुपए दिए गए।

-राहुल ने दावा किया इन कथित दस्तावेजों पर इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों के साइन हैं।

-राहुल गांधी ने कहा कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में बीजेपी की सरकार है।

-वहां वे आदिवासियों का जल, जंगल और जमीन छिनने का काम करते हैं।

-कोई आदिवासी खड़ा होता है तो उसे गोली से गिरा मारते हैं।

-नोटबंदी देश के 99 प्रतिशत लोगों के खिलाफ उठाया गया कदम है क्योंकि काला धन सिर्फ 1 फीसदी लोगों के पास है।

-राहुल गांधी ने अग्रेजी जुमले का प्रयोग करते हुए कहा कि ऑल कैश इज नॉट ब्लैक, ऑल ब्लैक मनी नॉट इन कैश।

-राहुल ने इनकम टैक्स विभाग के कथित दस्तावेजों का हवाला देते हुए पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने सहारा और बिड़ला कंपनी से कई बार करोड़ों रुपए लिए हैं।

-राहुल गांधी ने दावा किया कि स्विट्जरलैंड की सरकार ने स्विस बैंक अकाउंट होल्डर्स के नाम मोदी सरकार को भेज दिए हैं।

-सरकार उनका खुलासा संसद में नहीं कर रही है।

बीजेपी ने किया पलटवार

-केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कह कि देश की जनता राहुल गांधी को टीआरपी नहीं देती है।

-यही वजह है कि वह बार बार झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाते हैं।

-उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी पार्टी को लगातार हार की तरफ ले जा रहे हैं।

-इसी हताशा के चलते वह पीएम मोदी पर आधारहीन आरोप लगा रहे हैं।

-बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा है कि राहुल गांधी सुर्खियों में आने के लिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं।

-पार्टी उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा नहीं करेगी।

-बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि नोटबंदी से जनता नहीं, बल्कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीड़ित और परेशान हैं।

-उन्होंने कहा कि जनता ने पीएम का दिल से समर्थन किया है और लोगों को यकीन है कि इससे काला धन खत्म होगा।

-उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए निकाय चुनावों में लोगों ने कांग्रेस को आईना दिखाया।

-गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी जी की बातों को खुद कांग्रेस वाले भी गंभीरता से नहीं लेते।



Next Story