TRENDING TAGS :
बालिका दिवस पर बोलें पीएम-लड़कियों को अवसर देने काम कर रही सरकार
अर्थव्यवस्था पर PM मोदी की विपक्ष को खरी-खरी, कहा- पुरानी बातें मत भूलें
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कहा कि उनकी सरकार लड़कियों को सभी संभावित अवसर प्रदान करने के लिए श्रेष्ठ प्रयास कर रही है। मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, "अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हम लैंगिक समानता और लैंगिक संवेदनशीलता को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं।"
उन्होंने कहा, "भारत को अपनी लड़कियों के उपलब्धि पर गर्व है और हम इन्हें सभी संभावित अवसर प्रदान करने का श्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं।"
संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2012 में 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अलावा अंतर्राष्ट्रीय ओब्जरवेंस डे घोषित किया था।
संयुक्त राष्ट्र ने लड़कियों को अवसर मुहैया कराने और पुरी दुनिया में लैंगिक समानता को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए इस दिवस को मनाने की शुरुआत की थी।
--आईएएनएस
Next Story