TRENDING TAGS :
मोदी आज करेंगे वर्ल्ड फूड इंडिया का उद्घाटन, कई बड़ी कंपनियां लेंगी हिस्सा
पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार (03 नवंबर) को वर्ल्ड फूड इंडिया 2017 का उद्घाटन करेंगे, जिसमें वैश्विक निवेशकों समेत प्रमुख फूड कंपनियों के प्रमुख भाग लेंगे।
नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार (03 नवंबर) को वर्ल्ड फूड इंडिया 2017 का उद्घाटन करेंगे, जिसमें वैश्विक निवेशकों समेत प्रमुख फूड कंपनियों के प्रमुख भाग लेंगे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया कि इस मेले का आयोजन खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है, जो तीन दिनों तक चलेगा। इसका लक्ष्य खाद्य अर्थव्यवस्था में परिवर्तन और भारत को पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित कर व वैश्विक खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का सोर्सिग हब बनाकर किसानों की आय दोगुनी करना है।
यह भी पढ़ें ... ‘खिचड़ी’ को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने पर लोगों में ख़ुशी की लहर…
यह पहली बार है कि भारत में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है। विज्ञान भवन में मेले का उद्घाटन करने के बाद पीएम इंडिया गेट लॉन में फूड स्ट्रीट का दौरा करेंगे।
बयान में कहा गया, "भारत को खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में 10 अरब डॉलर का निवेश मिलने की उम्मीद है, जिससे अगले पांच सालों में 10 लाख रोजगार पैदा होंगे। इस मेले में 30 देशों की 200 कंपनियां शामिल होंगी। इसमें जर्मनी, जापान और डेनमार्क भागीदार देश हैं, जबकि इटली और नीदरलैंड फोकस देश हैं।
--आईएएनएस