×

PM मोदी का विरोधियों पर हमला, कहा- मूल्‍यों का पतन देश का दुर्भाग्‍य

By
Published on: 22 Nov 2016 6:59 PM IST
PM मोदी का विरोधियों पर हमला, कहा- मूल्‍यों का पतन देश का दुर्भाग्‍य
X

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने मंगलवार 22 नवंबर को केदारनाथ साहनी ग्रंथ का किया विमोचन किया। इस दौरान नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रहे नेताओं पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि मूल्‍यों का पतन किसी देश का दुर्भाग्‍य होता है। एक समूह भ्रष्‍टाचार और कालेधन वालों के साथ खड़ा है। जीएमसी के बालायोगी आॅडिटोरियम में यह कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में लालकृष्‍ण आडवाणी समेत कई नेता मौजूद रहे।

क्‍या कहा पीएम मोदी ने

-पीएम मोदी ने कहा कि केदारनाथ साहनी सरल व्‍यक्ति थे उनके अंदर अपनत्‍व था।

-सार्वजनिक जीवन में देश के लिए जीने मरने वाले थे ।

-केदारनाथ साहनी सफेद व्‍यक्ति थे उनके जीवन में कोई दाग नहीं था।

विरोधियों पर क्‍या बाेले

-मोदी ने करप्‍शन केे मुद्दे पर कहा कि कुछ लोग कालेधन के पक्ष में बयान दे रहे हैं।

- मूल्‍यों का पतन किसी देश का दुर्भाग्‍य होता है आज देश का दुर्भाग्‍य है कि एक समूह भ्रष्‍टाचार और कालेधन वालों के साथ खड़ा है।

-जो भ्रष्‍टाचार और कालेधन का समर्थन कर रहे हैं वो इसके लिए प्रदर्शन कर रहे हैं

-लोग इतनी हिम्‍मत कहा से ला रहे हैं कि सामने खड़े होकर कालेधन का समर्थन कर रहे हैं।

-ऐसे लोग समाज के लिए ठीक नहीं हैं।

Next Story