TRENDING TAGS :
पीएम मोदी ने की अफगानिस्तान में आर्मी कैंप पर हमले की निंदा, मारे गए 135 सैनिक
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के नॉर्दर्न सिटी मजार-ए-शरीफ के पास आर्मी कैम्प पर तालिबानी हमले की ट्वीट करके निंदा की है। उन्होंने लिखा, ''मजार-ए-शरीफ में कायरताना आतंकी हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं और अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को भगवान यह दर्द सहने की हिम्मत दे, यह मैं प्रार्थना करता हूं।'' बता दें कि इस हमले में करीब 135 सैनिकों की मौत हो गई है। हमलावरों ने अफगान मिलिट्री की यूनिफॉर्म पहन रखी थी।
इस हमले को 10 हमलावरों ने अंजाम दिया। उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। उनमें से 2 हमलावरों ने बाद में खुद को उड़ा लिया। जवाबी फायरिंग में 7 हमलावर मारे गए और एक को अरेस्ट कर लिया गया है। इसमें 135 सैनिक मारे गए, जबकि 60 गंभीर तौर पर घायल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, हमले के समय ये सभी सैनिक जुमे की नमाज पढ़ रहे थे।
हमलावरों ने अफगानी आर्मी की यूनिफॉर्म पहन रखी थी। इसी वजह से उन्हें चेकपोस्ट पास करने में कोई दिक्कत नहीं हुई और हमलावर बड़ी आसानी से आर्मी कैंप के पास पहुंच गए। तालिबान ने आर्मी कैम्प पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। इससे पहले अफगानिस्तान में आर्मी को इसी साल मार्च में निशाना बनाया गया था।
पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने ट्वीट कर कहा मैं मजार-ए-शरीफ में हमारे सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें हमारे कई वीर सैनिकों की जान गई और कई अन्य घायल हुए। गौरतलब है कि देश के रक्षा मंत्री अब्दुल्ला हबीबी दो दिन पहले ही इस सैन्य शिविर का दौरा कर चुके हैं। अफगानिस्तान में सेना पर हुआ ये सबसे बड़ा हमला कहा जा रहा है।