×

सर्जिकल स्‍ट्राइक पर बोले मोदी- जवानों को सलाम, इजराइल की तरह ऑपरेशन को दिया अंजाम

By
Published on: 18 Oct 2016 11:38 AM IST
सर्जिकल स्‍ट्राइक पर बोले मोदी- जवानों को सलाम, इजराइल की तरह ऑपरेशन को दिया अंजाम
X

मंडी: पीएम नरेंद्र मोदी ने 'परिवर्तन रैली' के दौरान सर्जिकल स्‍ट्राइक का जिक्र करते हुए देश के जवानों को सलाम कहा। उन्‍होंने कहा कि जो हमारी सेना ने किया वो इजराइल करता था। हमारी सेना ने पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया है हमे अपनी सेना पर नाज है । माेदी ने कहा कि हिमाचल में लोगों का दिल हिमालय जैसा है। यहां हर घर से कोई न कोई मांं भारती की रक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात है।

मोदी ने इस दौरान हिमाचल के कुल्‍लू दशहरा का भी जिक्र किया। उन्‍होंने कहा कि देश भर में कुल्‍लू का दशहरा मशहूर है। मोदी 3 पावर प्रोजेक्‍ट के उद्घाटन के लिए हिमाचल पहुंचे थे पीएम बनने के बाद यह उनका पहला दौरा था ।

-प्रधानमंत्री ने तीन बड़ी जल विद्युत परियोजनाओं की शुरुआत की।

-हिमाचल में पावर प्रोजेक्‍ट का तोहफा।

-मोदी का पीएम बनने के बाद यह पहला हिमाचल दौरा था।

क्‍या कहा मोदी ने...

-मुझे लगा आप मुझसे नाराज हैं लेकिन आपने बड़ा प्‍यार दिया ।

-कुल्‍लू दशहरा देश भर में मशहूर है ।

-हिमाचल में लोगों का दिल हिमालय जैसा।

-3 पावर प्रोजेक्‍ट के उद्घाटन का मौका मिला

-अटल जी मानते थे कि अगर मेरा दूसरा घर है तो वो हिमाचल है।

-हिमाचल देव भूमि भी है और वीर भूमि भी है ।

-शायद ही यहां कोई परिवार होगा जिसका लाल मां भारती की सीमा सुरक्षा में न हो।

-परमवीर चक्र पाने में छोटा सा हिमाचल सबसे अागे है।

सर्जिकल स्‍ट्राइक पर क्‍या कहा

-भारत ने जो किया वो इजराइल करता था ।

-दुनिया में हमारी सेना के पराक्रम की चर्चा।

हिमाचल में कामों को लेकर हमारे सीएम हुए मशहूर

-जब जब बीजेपी को यहां अवसर मिला हमने अपने पहचान बनाई।

-पूर्व सीएम सान्‍ता कुमार का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि सान्‍ता जी को पानी वाले मुख्‍यमंत्री कहा जाता है।

-वहीं हमारे दूसरे मुख्‍यमंत्री सड़क लिए जाने जाते हैं।

हिमाचल हमे ऊर्जा देता है

-हिमाचल एक तरफ उर्जा बनाने के लिए तो दूसरी तरफ बचाने के लिए काम करता है ।

-हमने एलईडी बल्‍ब का अभियान चलाया ।

-10 लाख परिवारों वालेे प्रदेश हिमाचल ने एलईडी का प्रयोग कर करीब एक करोड़ का बचत करने वाला है।

-हिमाचल के बाद लोधियाना भी जाएंगे पीएम।

-लुधियाना में एससी एसटी उद्यमी केंद्र का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी।

34 करोड़ का रेलवे प्रोजेक्‍ट 21 सौ करोड़ का हो गया है।

मोदी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

-वन रैंक वन पेंशन का वादा पूरा किया।

-कृषि फसल योजना की शुरुआत की।

-दुनिया में सेना के पराक्रम पर चर्चा।

-देश की उर्जा हिमाचल देता है।

वन रैं वन पेंशन का किया जिक्र

-हमने देश के जवानों काेे वन रैंक वन पेशन दी। 40 साल से यह रुका था।

-चार किस्‍तों में इसकी भरपाई हो रही है। पहली किस्‍त हमने दे दी है।

-फौजी और उनके परिवार आज मुझे आशीर्वाद देते हैं।

आगे की स्‍लाइड में देखिए वीडियो...



Next Story