TRENDING TAGS :
बांग्लादेश की PM शेख हसीना पहुंचीं दिल्ली, PM मोदी ने स्वागत के लिया तोड़ा प्रोटोकॉल
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (07 अप्रैल) को बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का दिल्ली एयरपोर्ट पर अगवानी की। इस दौरान बांग्लादेश के कई अधिकारी पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेते नजर आए। बांग्लादेश की पीएम के भारत आगमन पर खुशी जताते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘दोनों देशों के आपसी रिश्ते को हम नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।'
पीएम नरेंद्र मोदी शेख हसीना को रिसीव करने के लिए अपने आवास से दिल्ली एयरपोर्ट बिना किसी वीआईपी तामझाम के पहुंचे थे। खास बात ये रही कि उनके काफिले के लिए किसी रूट को बंद नहीं किया गया। सूत्र बताते हैं कि पीएम प्रोटोकोल तोड़कर अपनी बांग्लादेशी समकक्ष हसीना का स्वागत करने पहुंचे। दिलचस्प बात यह है कि एयरपोर्ट पहुंचने के दौरान पीएम मोदी के साथ सिर्फ ड्राइवर और एसपीजी ऑफिसर ही मौजूद थे। इतना ही नहीं, वह एक गाड़ी में पहुंचे और उनके साथ काफिला भी नहीं था।
ये मुद्दे रह सकते हैं खास:
-बता दें, कि बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना अपने चार दिवसीय दौरे पर भारत आई हैं।
-दोनों देशों के प्रधानमंत्री शनिवार (8 मार्च) को हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
-दोनों देश के नेताओं के बीच करीब 20 समझौतों पर सहमति बन सकती है।
-इनमें से दो रक्षा क्षेत्रों से जुड़े हैं। रक्षा क्षेत्र से संबंधित एक समझौता अगले पांच वर्षो का एजेंडा तय करने से जुड़ा होगा।
-जबकि दूसरा समझौता बांग्लादेश को हथियार खरीदने के लिए कम दर पर कर्ज उपलब्ध कराने से जुड़ा होगा।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
सत्ता संभालने के बाद पहली द्विपक्षीय यात्रा
-बताया जा रहा है कि भारत, बांग्लादेश को 50 करोड़ डॉलर का कर्ज मुहैया करा सकता है।
-इस कर्ज को आगे बढ़ाया जा सकता है।
-उल्लेखनीय है कि शेख हसीना के दोबारा सत्ता संभालने के बाद यह उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी।
तीस्ता जल बंटवारा पर उम्मीद कम
-हालांकि, प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की नाराजगी की वजह से तीस्ता जल बंटवारे पर समझौता की उम्मीद कम है।
-गौरतलब है कि भारत-बांग्लादेश के बीच तीस्ता नदी के जल बंटवारे पर 2011 में संधि हुई थी।
-जिसके तहत बांग्लादेश को 37.5 फीसदी हिस्सा मिलना था, जबकि 42.5 प्रतिशत भारत के हिस्से में आना था।
-लेकिन ममता बनर्जी के विरोध की वजह से ऐसा हो नहीं सका।
इनसे भी करेंगी मुलाकात
-भारत दौरे आईं शेख हसीना राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगी।
-इसके अलावा वो रविवार को अजमेर जाएंगी।
-बंगलादेशी पीएम सोमवार को भारतीय कारोबारी नेताओं से मुलाकात करेंगी।