×

PM नरेंद्र मोदी का आह्वान- योग को जीवन में नमक की तरह इस्तेमाल करें

aman
By aman
Published on: 21 Jun 2017 6:47 AM IST
PM नरेंद्र मोदी का आह्वान- योग को जीवन में नमक की तरह इस्तेमाल करें
X
LIVE: PM मोदी का आह्वान- योग को जीवन में नमक की तरह इस्तेमाल करें

लखनऊ: आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) मनाया जा रहा है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ योग करेंगे। बता दें, कि पीएम मोदी आयोजन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को ही लखनऊ पहुंच चुके हैं। हालांकि, इस दौरान लखनऊ में बारिश हो रही है। बारिश की वजह से योग स्थल रमाबाई अम्बेडकर मैदान भी पूरी तरह गीली है। इस दौरान कार्यक्रम में बदलाव करते हुए बताया गया है कि पीएम मोदी अब मंच की बजाय आम लोगों के साथ योग किया।

जो आपकी भाषा नहीं समझते वो भी योग कर रहे हैं

इस दौरान पीएम मोदी ने देश के सभी योग प्रेमियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा, कि देश के हर कोने में आज लोग योग कर रहे हैं। इस बारिश में भी आप लगातार डटे हैं। ये सराहनीय है। जो देश ना हमारी भाषा जानते हैं वह भी आज हमारी परंपरा से जुड़ गए हैं। ये सब सिर्फ योग के कारण संभव हो सका है।

योग को नमक की तरह इस्तेमाल करें

पीएम मोदी ने कहा, योग को नमक की तरह इस्तेमाल करने की जरूरत है। 10, 20 मिनट आप जितना दे सकते हैं उतना जरूर दें। ताकि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है।

विश्व में नया जॉब मार्कट तैयार हो रहा है

पीएम मोदी ने कहा, कि 'सयुंक्त राष्ट्र ने कम समय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मंजूरी दी थी। पिछले तीन साल में पूरी दुनिया में कई योग इंस्टीट्यूट खुले हैं। वहीं, योग के शिक्षकों की मांग भी बढ़ने लगी है। योग एक प्रोफेशन के तौर पर उभरा है। विश्व में नया जॉब मार्कट तैयार हो रहा है।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें पीएम मोदी का पूरा भाषण ...

योग का वैज्ञानिक तरीका सामने आया है

पीएम ने कहा, कि 'पहले लोग अपने-अपने तरीके से योग करते थे। लेकिन अब इसका भी वैज्ञानिक तरीका सामने आया है। इसमें कई बदलाव हुए हैं। पिछले साल यूनेस्को ने भारत के योग को मानव संस्कृति के महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में मान्यता दी है।'

कई राज्यों ने योग को शिक्षा में शामिल किया

पीएम मोदी ने कहा, कि 'भारत में भी कई ऐसे राज्य हैं, जिन्होंने योग को शिक्षा में शामिल किया है। इसका फायदा भारत की अगली पीढ़ी को मिलेगा।' उन्होंने कहा, कि स्वस्थ रहने के साथ खुश रहना भी जरूरी। योग से आपको वो खुशी मिलती है। लोग लगातार योग को अपने अनुसार फैला रहे हैं। मैं आग्रह करता हूं कि लोग इसे अपने जीवन का हिस्सा जरूर बनाएं।

सीएम योगी ने धन्यवाद दिया

इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि 'योग दिवस के मौके पर हमारे बीच आज पीएम मोदी, राज्यपाल राम नाइक मौजूद हैं। सीएम योगी बोले, 'हमने यह कार्यक्रम रमाबाई मैदान में आयोजित किया है। यह हमारी ओर से बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि है।' योग पर बोलते हुए योगी ने कहा, कि 'योग जीने की एक कला है, जो कि पीएम मोदी के द्वारा पूरी दुनिया के लिए एक आयोजन बना। सीएम ने कहा कि आज दुनिया के 200 से अधिक देश योग दिवस के साथ जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि लोग बारिश होने के बाद भी यहां आए हैं, इसके लिए सभी का धन्यवाद।

पीएम मोदी करीब 55,000 लोगों के साथ विभिन्न आसन करेंगे। वहीं दूसरी ओर, एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद दिल्ली में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू के साथ योग कर रहे हैं। जबकि, योग गुरु बाबा रामदेव बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ अहमदाबाद में योग कर रहे हैं।

51,560 लोगों का हुआ रजिस्ट्रेशन

डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि पीएम के साथ योग करने के लिए 51,560 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इसमें 27 संस्थाएं और 7,750 स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। इनमें 500 बच्चों को रिजर्व में रखा गया है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story