×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

ब्लैकमनी पर PM मोदी की सुपर सर्जिकल स्ट्राइक, 500 और 1000 के नोट बंद

aman
By aman
Published on: 8 Nov 2016 2:34 PM GMT
ब्लैकमनी पर PM मोदी की सुपर सर्जिकल स्ट्राइक, 500 और 1000 के नोट बंद
X

नई दिल्ली: ब्लैकमनी और भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख अपनाते हुए पीएम मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि 500 और 1000 रुपए के नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे। यानि ये 500 और 1000 रुपए के नोट अब इस्तेमाल में नहीं रहेंगे, उन्हें बंद कर दिया गया है। पुराने नोट 10 नवंबर से 30 दिसबंर 2016 तक अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस के खाते में जमा कराए जा सकते हैं।

बताया जा रहा है कि सरकार ने 10 महीने पहले ही इस बारे में फैसला ले लिया था। बीते करीब पांच महीनों से नए 500 और 2000 के नोटों की छपाई चल रही थी। इसकी जानकारी रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रहे रघुराम राजन तक को न होने की खबरें भी छनकर बाहर आ रही हैं।

सरकार के इस फैसले के साथ ही कुछ जगहों पर अगले दो दिनों तक एटीएम भी नहीं चलेंगे। सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे। एटीएम से 2000 रुपए निकलने की सीमा रहेगी, इससे ज्यादा की रकम नहीं निकाली जा सकेगी। इसी के तहत 9 नवंबर को सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 500 और 1000 रुपए के साथ ही आरबीआई 2000 रुपए के नोट भी लाएगी।

जारी किए हेल्पलाइन नंबर

प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए। दिल्ली में वित्त मंत्रालय के डीईओ का हेल्पलाइन नंबर 011-23093203 और मुंबई में रिजर्व बैंक का हेल्पलाइन नंबर 022-22602201 है। आम लोग किसी भी तरह की दिक्कत होने पर इन हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं।

बाकी सभी नोट और सिक्के रहेंगे नियमित

इससे पहले, पीएम मोदी ने कहा कि 500 और हजार के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित हैं। उनसे लेन-देन हो सकता है। आपके पास 50 दिनों का समय है। साथ ही पीएम ने कहा कि अगर किसी वजह से 30 दिसंबर तक लोग ये नोट जमा नहीं कर पाए, तो उन्हें एक आखिरी मौका भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से पैसे कमाने वाले नागरिकों के हितों की पूरी रक्षा की जाएगी। यानी सरकार ब्लैकमनी रखने वालों की कमर तोड़ चुकी है।



आगे की स्लाइड में पढ़ें कहां-कहां चलेंगे पुराने नोट ...

30 दिसंबर के बाद भी जमा हो सकेंगे नोट

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 30 दिसंबर तक जो लोग अपने इन नोटों का जमा नहीं करा पाएंगे। उनके लिए इसके बाद भी 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को जमा करने का विकल्प रहेगा। ऐसे लोग लोग रिजर्व बैंक के निर्धारित ऑफिस में अपनी आय की घोषणा के साथ जमा कर सकेंगे। रिजर्व बैंक में 31 मार्च 2017 तक आय घोषणा के साथ बंद हो चुके नोट लिए जाएंगे।

यहां-यहां मान्य होंगे पुराने नोट

पीएम मोदी ने कहा, कि 9 और 10 नवंबर को एटीएम काम नहीं करेंगे। 11 नवंबर की रात से 12 बजे तक नागरिकों के लिए कुछ विशेष व्यवस्था की गई है। पीएम ने कहा कि 11 नवंबर की रात 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोट भुगतान के लिए स्वीकार किए जाएंगे। इसी तरह 72 घंटों तक रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर भी केवल टिकट खरीदने के लिए पुराने नोट मान्य होंगे। उन्होंने कहा कि आपकी धनराशि आपकी ही रहेगी, आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।

देश विकास के रास्ते पर बढ़ रहा है

पीएम मोदी ने संबोधन की शुरूआत में कहा कि देश के कुछ गंभीर विषय पर बात करना चाह रहा हूं। उन्होंने कहा कि जब आपने (जनता) हमें मई 2014 में सत्ता सौंपी थी तो उस समय लोग कह रहे थे कि BRICS का 'I' लुढ़क रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक ने हमारी कोशिश को सराहा है। पीएम ने कहा कि बीते ढाई साल में देशवासियों के सहयोग से भारत विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा है।



आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या कहा पीएम मोदी ने ...

पीएम मोदी ने कहा, आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक ने हमारी कोशिश को सराहा है। पीएम ने कहा कि बीते ढाई साल में देशवासियों के सहयोग से भारत विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा है।

गरीबों का सशक्तिकरण बेहद अहम

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, पिछले ढाई साल में सवा सौ करोड़ देशवासियों के सहयोग से भारत ने चमकते सितारे के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। विकास की इस दौड़ में हमारा मूल मंत्र रहा है सबका साथ सबका विकास। साथ ही यह सरकर गरीबों को समर्पित है और समर्पित रहेगी। गरीबों का सशक्तिकरण सरकार के लिए बेहद अहम है।



देश के नागरिकों ने ईमानदारी को जिंदा रखा

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे सरकार ने महिला, गरीब, बच्चे, बूढ़े, नौजवान, बेरोजगार, दिव्यांग सबके लिए कदम उठाए हैं। भ्रष्टाचार की बीमारी को कुछ स्वार्थी लोगों ने फैला रखा है बावजूद इसके देश के नागरिकों ने ईमानदारी को जी कर दिखाया है।

ब्लैकमनी की चुनौती देश के सामने बनी हुई है

पीएम ने कहा, भ्रष्टाचार और ब्लैकमनी की चुनौती देश के सामने बनी हुई है मोदी ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद हमने भ्रष्टाचार और ब्लैकमनी की रोकथाम के लिए कई मजबूत कदम उठाये हैं आतंकवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार देश को खोखला कर रहा है आतंकवाद ने कितने निर्दोष लोगों की जान ली उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को सीमापार से पैसा मिलता है।

अगली स्लाइड में देखिए वीडियो

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story