×

भाषण की 18 खास बातें : पंजाब में विरोधियों पर जमकर गरजे-बरसे मोदी

Rishi
Published on: 11 July 2018 2:50 PM IST
भाषण की 18 खास बातें : पंजाब में विरोधियों पर जमकर गरजे-बरसे मोदी
X

मलोट : पीएम नरेंद्र मोदी ने पंजाब के मलोट में किसान कल्याण रैली को संबोधित किया है। पीएम ने अपना भाषण पंजाबी में आरंभ कर लोगों का दिल जीत लिया। उन्‍हाेंने कहा, पंजाब के किसानों और लोगों ने भारत ही नहीं पूरी दुनिया में अपना लोगा मनवाया है।

ये भी देखें :PM मोदी के दौरे के पहले वाराणसी पहुंच रहे हैं CM योगी , तैयारियों का लेंगे जायजा

जानिए पीएम के भाषण की 22 खास बातें

ये भी देखें : पीएम मोदी का इलेक्शन मोड ऑन, हर 5वें दिन यूपी में देंगे हाजिरी

  1. सीमाओं की रक्षा हो, खाद्य सुरक्षा हो या फिर श्रम-उद्यम का क्षेत्र हो, पंजाब ने हमेशा से देश को प्रेरित करने का काम किया है।

2. मलोट में आज किसानों का कुंभ लगा है।

3.पंजाब के मलोट में किसान कल्याण रैली में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा, जिस पार्टी ने 70 साल तक देश में शासन किया, उसने किसानों की चिंता नहीं की।

4. 2022 तक किसानों की आय दो गुना करने की हम कोशिश करेंगे।

5. डेढ़ गुना समर्थन मूल्य का हमने वादा किया था, लेकिन इसको एक संकल्प के तौर पर हमने विस्तार दिया।

6. कांग्रेस की और उनके सहयोगियों की नींद उड़ गई है। किसान चैन से सो जाए, ये कांग्रेस को मंजूर नहीं है और इसलिए कांग्रेस की नींद खराब हो गई है।

7. मक्के के अलावा ज्वार, रारी जैसे पौष्टिक और फाइबर से पूरिपूर्ण अनाज के लिए भी 50 प्रतिशत से अधिक का लाभ सुनिश्चित किया गया है।

8. मक्के के एमएसपी में पौने तीन सौ रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

9. मक्के की रोटी, सरसों का साग, ये दुनिया भर में आज ब्रांड पंजाब की एक नई पहचान बन चुका है।

10. कपास पर जितना सरकारी भाव अब तक मिलता था, उससे 1130 रुपये अधिक आपको मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

11. मलोट सफेद सोने के लिए जाना जाता है।

12. कई फसलों में लागत का लगभग 100 प्रतिशत यानी दो गुना तक मूल्य मिलना तय किया गया है।

13. फसलों के समर्थन मूल्य में 200 रुपये से लेकर 1800 रुपये तक की वृद्धि की गई।

14. 70 साल तक जिन्हें किसानों का हक देने की फुर्सत नहीं थी, वो आज किसानों को गुमराह करने पर जुटे हैं।

15. हमारी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन का वादा पूरा किया। हमारी ही सरकार ने एमएसपी पर अपना वादा निभाया है।

16. सीमा पर खड़ा जवान हो या खेत में जुटा हुआ मेरा किसान भाई हो, दोनों का सम्मान और स्वाभिमान बढ़ाने का काम हमारी सरकार ने किया है।

17. किसान हमारे देश की आत्मा है। किसान हमारा अन्नदाता है। कांग्रेस ने हमेशा किसानों के साथ धोखा किया, किसानों से झूठ बोला।

18. 70 सालों से किसानों के लिए अवैज्ञानिक नीतियां बनती रहीं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story