×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आज बिलासपुर में PM देंगे एम्स तोहफा, ऐसा होगा यह मॉडर्न हॉस्पिटल

By
Published on: 3 Oct 2017 10:26 AM IST
आज बिलासपुर में PM देंगे एम्स तोहफा, ऐसा होगा यह मॉडर्न हॉस्पिटल
X

वेद प्रकाश सिंह

बिलासपुर: हिमाचल में विधानसभा चुनाव के पहले आभार रैली के माध्यम से पीएम मोदी प्रदेश को एक और तोहफा देने आ रहे हैं। नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिलासपुर में एम्स की आधार शिला रखेंगे। 205 एकड़ में बनने वाला यह अस्पताल हिमाचल प्रदेश और आस-पास के प्रदेश के लिए भी चिकित्सा के लिहाज से एक वरदान साबित होगा।

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि प्रधानमंत्री जी एम्स के साथ दो और गिफ्ट हमें देंगे। हमने उनके स्वागत की जोरदार तैयारी की है। बिलासपुर के लूहणू मैदान में यह रैली होगी। पीएमओ द्वारा प्राप्त जानकरी के अनुसार पीएम डेढ़ घंटे बिलासपुर में रहेंगे और हिमाचल प्रदेश के लिए तीन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, जिसमें एक ट्रिपल आईटी और कांगड़ा का स्टील प्लांट शामिल है।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में एम्स निर्माण में पड़ सकती है बाधा, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

कुछ ऐसा होगा एम्स

स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि बिलासपुर के कोठीपुरा में बनने वाला अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) 205 एकड़ में बनेगा। इस परियोजना में कुल 1351 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सरकार का लक्ष्य है कि इस प्रोजेक्ट को को 48 महीनें के अंदर ही पूरा किया जाए। इस अस्पताल की क्षमता 750 बेड की होगी। यहां 20 स्पेशलिटी और सुपर स्पेशलिटी विभाग होंगे। सर्जरी के लिए अस्पताल में 15 आधुनिक ऑपरेशन थियेटर होंगे। इस मेडिकल कॉलेज में एक साथ 100 मेडिकल स्टूडेंट पर बैच और 60 पैरामेडिकल स्टूडेंट्स पर बैच पढ़ाई भी कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें: CM योगी बोले- हमारा प्रयास अगले साल गोरखपुर एम्स में शुरू हो जाए ओपीडी

वीरभद्र सिंह बोले जोरदार होगा स्वागत

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि हम पीएम का बिलासपुर में जोरदार स्वागत करेंगे, आखिर प्रधानमंत्री जी हमारे मेहमान हैं। उन्होंने कहा कि एम्स से सिर्फ हिमाचल ही नहीं आस-पास के प्रदेशों को भी इसका लाभ मिला है। गौरतलब है कि 3 दिन पहले दिल्ली से लौटे वीरभद्र सिंह ने कहा था कि वे पीएम से दिल्ली में मुलाक़ात करना चाहते थे, लेकिन उनकी व्यस्तता के कारण नहीं मिल पाए। इसी बहाने उनकी मुलाकत भी हो जाएगी। पीएम के इस दौरे पर उनके स्वागत में आचार्य देवव्रत भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: सरकार की अच्छी पहल: एम्स के नाम दर्ज हुई गन्ना शोध संस्थान की जमीन

तोहफों से करेंगे चुनावी नैया पार

चुनाव के पहले हिमाचल में अपने लिए सियासी जमीन तैयार करने में जुटी भाजपा का लक्ष्य पीएम मोदी आसान करने की कोशिश कर रहे हैं। मंगलवार को हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार की तरफ से तीन तोहफे दिए गए, वहीं सोमवार को केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने हिमाचल के धर्मशाला से सेवाएं लांच की थी।

पीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

एक साथ जहां पीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक़ प्रधानमंत्री 11 बजकर 05 मिनट पर दिल्ली से वे चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे। वहां से 12 बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से वे 12 बजे लुहणू के लिए रवाना होंगे। साढ़े बारह बजे उनका हेलीकॉप्टर वहां लैंड करेगा और 12 बजकर 40 मिनट पर वे एम्स के साथ ट्रिपल आईटी और कांगड़ा के करदोड़ी में स्टील प्लांट की आधार शिला रखेंगे। इसके बाद कहलूर स्पोर्ट काम्प्लेक्स में 1 बजकर 05 मिनट पर जनसभा को संबोधित करेंगे। 2 बजे बिलासपुर से प्रस्थान करेंगे।



\

Next Story