×

दो दिनी दौरे पर वाराणसी पहुंचे PM, शाम में पूजा के लिए जाएंगे दुर्गा मंदिर

aman
By aman
Published on: 22 Sep 2017 9:54 AM GMT
दो दिनी दौरे पर वाराणसी पहुंचे PM, शाम में पूजा के लिए जाएंगे दुर्गा मंदिर
X
दो दिनी दौरे पर वाराणसी पहुंचे PM, शाम में पूजा के लिए जाएंगे दुर्गा मंदिर

लखनऊ/वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी आज (22 सितंबर) से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं। इस दौरे पर पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। साथ ही कई योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे। पीएम शाम को दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे।

पीएम मोदी यहां कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इनमें बुनियादी सुविधाएं, वस्त्र, रेलवे, वित्तीय समावेश, पर्यावरण, स्वच्छता, पशुपालन, संस्कृति और आध्यात्मिकता से जुड़ी योजनाएं हैं। इस तरह की करीब 17 योजनाओं की शुरुआत पीएम मोदी करेंगे।

ये भी पढ़ें ...’36’ का आंकड़ा: PM मोदी के वाराणसी दौरे पर फिर ‘विलेन’ बना बारिश

दो दिनी दौरे पर वाराणसी पहुंचे PM मोदी, होगी योजनाओं की बरसातदो दिनी दौरे पर वाराणसी पहुंचे PM मोदी, होगी योजनाओं की बरसात

बता दें, कि पीएम मोदी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उनकी आगवानी उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी आदित्यनाथ ने की। इसके बाद पुलिस कमिश्नर, एडीजी जोन सहित बीजेपी विधायकों ने उनका स्वागत किया।

दो दिनी दौरे पर वाराणसी पहुंचे PM मोदी, होगी योजनाओं की बरसात

फिर हुई बारिश

पीएम के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। पीएम को लेकर जहां कर्यक्रम का आयोजन किया गया है वहां भी तेज बारिश हो। पीएम एयरपोर्ट से सीधे लालपुर ट्रेड फेसिलिटी सेंटर जाएंगे। वहां वह 17 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वहां से फिर पीएम डीरेका जाएंगे। उसके बाद उनके दुर्गाकुंड मंदिर दर्शन के लिए जाने का प्रोग्राम है।पीएम मोदी काशी से बड़ोदरा के लिए चलने वाली महामना एक्सप्रेस को आज हरी झंडी दिखाकर भी रवाना करेंगे।

ये भी पढ़ें ...मां गंगा ने फिर पीएम मोदी को बुलाया, आज काशी को देंगे अरबों की सौगात

कार्यक्रम: 22 सितंबर 2017

02.45-एयरपोर्ट आगमन

02:50 एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन

03:30 पुलिस लाइन से लालपुर स्थित ट्रेड फसलिटेशन सेंटर

0450 से 5:45 तक – ट्रेड फैसलिटेसन से पुलिस लाइन सड़क मार्ग से

05:10 पुलिस लाइन से डीरेका हेलीकाप्टर द्वारा

05:30–डीरेका हेलीपैड से डीरेका गेस्ट हाउस

05:40 से 06:30 तक पार्टी कार्यकर्ताओं साथ बैठक डीरेका गेस्ट हाउस में

06:45 डीरेका से तुलसी मानस मंदिर सड़क मार्ग से

07:00 से 07:20 मानस मंदिर में दर्शन व रामायण पर डाक टिकट का विमोचन

07:25 तुलसी मानस मंदिर से दुर्गाकुंड मंदिर

08:00 दुर्गा कुंड में दर्शन पूजन

08:05 दुर्गा मंदिर से सड़क मार्ग से डीरेका रवाना

रात्रि विश्राम डीएलडब्लू गेस्ट हॉउस

कार्यक्रम: 23 सितंबर 2017

09:05 डीरेका गेस्ट हॉउस से आराजी लाइन पशुधन केंद्र हेलीपेड के लिए पीएम रवाना

9:35 आराजी लाइन से शंशाहपुर में गौ संरक्षण केंद हेलीपेड पर आगमन

9:40 से 09:50 तक शहंशाहपुर से आराजी लाइन पशुधन केंद्र में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे पीएम

10:00 से 11:30 तक पशुधन केंद्र में किसानों के कर्जमाफी व पी एम आवास का प्रमाणपत्र बाँटेंगे एवं अपना

भाषण भी देंगे।

11:35 पशुधन केंद्र से आराजी लाइन हेलीपैड

11:45 हेलीपैड से एयरपोर्ट रवाना

12:10 एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story