×

मां के चरणों में PM मोदी, 66वें बर्थडे पर हीराबेन से लिया आशीर्वाद

By
Published on: 17 Sept 2016 8:59 AM IST
मां के चरणों में PM मोदी, 66वें बर्थडे पर हीराबेन से लिया आशीर्वाद
X

अहमदाबाद: पीएम मोदी शनिवार को 66 साल के हो गए हैं। वह अपना 66वां जन्मदिन अहमदाबाद में अपनी मां के साथ मना रहे हैं। मोदी शुक्रवार की रात अहमदाबाद पहुंचे थे। 15 अगस्त के बाद यह उनका तीसरा गुजरात दौरा है। करीब 15 मिनट तक पीएम ने मां से बातचीत की ।

यह भी पढ़ें... PM के जन्मदिन को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मना रही बीजेपी, MP-MLA को फरमान

पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीटर पर फोटो शेयर की है जिसमे वह दाईं ओर अपनी मां हीराबेन के साथ सोफे पर बैठे बातचीत कर रहे हैं। वहीं बाईं ओर मां का आशीर्वाद ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें... नरेंद्र मोदी कभी बनना चाहते थे साधु, फर्श से अर्स तक का हर सफर रहा लाजवाब



-महाराष्ट्र के उनके एक सपोर्टर ने 66 फीट लंबा ग्रीटिंग भेजा है।

-इसे तैयार करने में दो महीने का वक्त लगा है।

-मोदी का बर्थडे आज बीजेपी सेवा दिवस के रूप में मना रहीे है।

-पीएम मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं इस दौरान वह कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी करेंगे।

-वह नवसारी जाकर हैंडीकैप्ड को उनके जरूरत के सामान बांटेंगे।

आगे की स्‍लाइड्स में प‍ढ़ें सोशल साइड्स पीएम को मिल रही बधाई...





यह भी पढ़ें...अजब है तेज, गजब है स्माइल,मोदी ही नहीं फेमस है उनका हर स्टाइल





Next Story