TRENDING TAGS :
PM मोदी का दिवाली मिलन: पत्रकारों संग खिचवाई सेल्फी, किया संबोधन
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने आज बीजेपी के दिल्ली मुख्यालय में दिवाली समारोह के दौरान पत्रकारों को संबोधित किया। इस दौरान पार्टी सुप्रीमो अमित शाह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम ने काहा कि पत्रकारों से मिलकर उनकी पुरानी यादें ताजा हो गयी। उन्होंने कहा कि पहले पत्रकार कम हुआ करते थे जिससे उन्हें पत्रकारों को खोजना पड़ता था।
पीएम मोदी ने कहा कि अब वक्त बदल गया है और लोकतंत्र का दायरा भी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि राजनेताओं को पत्रकारों की बातों पर ध्यान देना चाहिए क्यों कि वो नौकरी के साथ-साथ देश में सुधार के सुझाव भी देते है।
पीएम ने आगे कहा कि लोगों को राजनीतिक पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र के बारे में भी पता होना चाहिए और इस बारे में मीडिया को जागरुकता फैलानी चाहिए।
स्वच्छता अभियान में मीडिया की भूमिका पर बात करते हुए पीएम ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में मीडिया का रोल काफी अहम है।
संबोधन के बाद पीएम मोदी ने मीडिया कर्मियों से मुलाकात भी की, पत्रकारों ने पीएम के साथ फोटोज खिंचवाईं। बतादें, दिवाली मिलन समारोह की इस परंपरा की शुरुआत पीएम मोदी ने ही की थी।