13 मंत्रियों ने ली शपथ, निर्मला-प्रधान-पीयूष-मुख़्तार को मिला प्रमोशन

aman
By aman
Published on: 3 Sep 2017 4:38 AM GMT
13 मंत्रियों ने ली शपथ, निर्मला-प्रधान-पीयूष-मुख़्तार को मिला प्रमोशन
X
13 मंत्रियों ने ली शपथ, निर्मला-प्रधान-पीयूष-मुख़्तार को मिला प्रमोशन

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज (3 सितंबर) अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। इस सरकार के तीन साल पूरे हो गए हैं। मोदी कैबिनेट का यह तीसरा विस्तार है। इस विस्तार में नौ नए चेहरों को शामिल किया गया है। इसके अलावा चार मौजूदा मंत्रियों को भी उनके प्रदर्शन के आधार पर तरक्की दी गई है। धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण और नकवी का इसी आधार पर प्रमोशन हुआ है। इन चारों को कैबिनेट में शामिल किया गया है। अब इन नए चेहरों के साथ बनी टीम पर लक्ष्य पूरा करने का जिम्मा होगा।

ये भी पढ़ें ...मिलिए मोदी सेना के नवरत्नों से, सब हैं एक से बढ़कर एक, आज लेंगे शपथ!

बता दें, कि शपथ समारोह से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी नए मंत्रियों को चाय-नाश्ते पर बुलाया था। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी इस नाश्ते में शामिल हुए।

फोटो साभार- ANI

लाइव अपडेट्स :

-राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अमित शाह पहुंच गए हैं।

-मंत्रिमंडल विस्तार से बीजेपी का सहयोगी दल शिवसेना नाखुश।

-उमा भारती मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल नहीं होंगी, वो वाराणसी में हैं।

-समारोह में पहुंचा पीएम मोदी का काफिला।

-जेडीयू के वीएन सिंह ने कहा- हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह साफ कर दिया है इसलिए मेरे या जेडीयू से किसी के कैबिनेट में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता।

-उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे।

-कैबिनेट मंत्री के रूप में धर्मेंद्र प्रधान ने ली शपथ।

-पीयूष गोयल ने भी ली शपथ।

-मुख़्तार अब्बास नकवी ने मंत्री पद की ली शपथ।

-शिवप्रताप शुक्ल ने राज्य मंत्री के रूप में ली शपथ।

-अश्विनी कुमार चौबे ने ली मंत्री पद की शपथ।

-वीरेन्द्र कुमार ने भी ली मंत्री पद की शपथ।

-अनंत कुमार हेगड़े ले रहे हैं राज्य मंत्री पद की शपथ।

-आरा से बीजेपी सांसद आरके सिंह ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ।

-हरदीप सिंह पुरी ने भी ली मंत्री पद की शपथ।

-गजेंद्र सिंह शेखावत बने राज्यमंत्री, पद और गोपनीयता की ली शपथ।

-सत्यपाल सिंह ने ली राज्यमंत्री के रूप में शपथ।

-अल्फोंस कन्नाथम ने भी ली शपथ।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story