TRENDING TAGS :
जश्न-ए-दीपोत्सव : इस बार J&K के गुरेज में जवानों संग मोदी की दिवाली
श्रीनगर : पीएम नरेंद्र मोदी इस बार भी रोशनी का पर्व दिवाली (19 अक्टूबर, गुरुवार) को देश की रक्षा में तैनात जवानों संग मनाई। पीएम मोदी दीपोत्सव में शामिल होने के लिए जम्मू-कश्मीर में बांदीपुरा के गुरेज सेक्टर पहुंचे। पीएम मोदी के साथ साथ आर्मी चीफ बिपिन रावत भी मौजूद थे। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
पीएम बनने के बाद लगातार सैनिकों संग दिवाली मनाते हैं मोदी
साल 2014 में पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने सियाचिन में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। साल 2015 में डोगराई वॉर मेमोरियल पर उन्होंने जवानों के साथ दिवाली का पर्व मनाया। वहीं, साल 2016 में पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी के जवानों संग दिवाली मनाई थी।
रक्षा मंत्री की भी सैनिकों संग दिवाली
-रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी अंडमान-निकोबार में सैनिकों संग दिवाली मनाएंगी।
-सीतारमण गुरुवार से दो दिन के दौरे पर अंडमान-निकोबार पर हैं।
-वह विभिन्न समारोहों के दौरान जवानों के परिजन से बातचीत भी करेंगी।
�