×

रविवार को गुजरात दौरे पर PM मोदी, करेंगे कई परियोजनाओं का शिलान्यास

suman
Published on: 22 Oct 2017 6:02 AM IST
रविवार को गुजरात दौरे पर PM मोदी, करेंगे कई परियोजनाओं का शिलान्यास
X

वडोदरा :गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों के लिए घमासान तेज हो गया है। पीएम मोदी इसी महीने तीसरी बार रविवार 22 अक्टूबर को गुजरात में रहेंगे। रविवार को होने वाले दौरे में प्रधानमंत्री भावनगर और वडोदरा में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें...केदारनाथ पुर्ननिमार्ण को लेकर भाजपा कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप और तीव्र हुए

गुजरात में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी का ये दौरा अहम है। पीएम मोदी 615 करोड़ रुपये के रोल-ऑन रोल-ऑफ 'रो-रो' फेरी सेवा के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। कैमबे की खाड़ी में भावनगर जिले के घोघा और भरूच में दाहेज के बीच फेरी सेवा शुरू होगी। गांधीनगर में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने इस सेवा को अपनी ड्रीम परियोजना कहा था।

यह भी पढ़ें...लालू बोले- व्यापारी परेशान हैं और मोदी को बहनों-भाइयों कहने से नहीं फुर्सत

पीएम मोदी ने कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव में ‘विकासवाद’ और ‘वंशवाद’ के बीच लड़ाई होगी। पीएम मोदी घोघा में सभा को संबोधित करने के बाद फेरी से दाहेज के लिए रवाना होंगे। यहां पर वह 1,140 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास करेंगे और उद्घाटन करेंगे। जरात मैरीटाइम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भादू रो-रो परियोजना को संचालित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को पीएम मोदी सेवा के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। यह सेवा यात्रियों के लिए शुरू की जाएगी। इसका अगला चरण दो महीनों में तैयार हो जाएगा। इसके बाद दोनों शहरों के बीच वाहनों को ले जाना आसान होगा। दो शहरों के बीच सड़क मार्ग से 310 किलोमीटर की दूरी घटकर 30 किलोमीटर रह जाएगी। नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2012 में इस परियोजना की नींव रखी थी। उस समय वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे



suman

suman

Next Story