×

लाल किले से PM मोदी बोले- न्यू इंडिया सुरक्षित हो, समृद्ध हो, शक्तिशाली हो

भारत के 71वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (15 अगस्त) को लाल किले पर राष्ट्र ध्वज फहराया। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।

tiwarishalini
Published on: 15 Aug 2017 6:54 AM IST
लाल किले से PM मोदी बोले- न्यू इंडिया सुरक्षित हो, समृद्ध हो, शक्तिशाली हो
X
LIVE: PM मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा, देश को कर रहे संबोधित

नई दिल्ली: भारत के 71वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (15 अगस्त) को लाल किले पर राष्ट्र ध्वज फहराया। इससे पहले पीएम मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्दांजलि दी। इसके बाद पीएम मोदी लाल किला पहुंचे। जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान पीएम मोदी तीनो सेना प्रमुख से भी मिले। यह चौथा मौका था जब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया।

इस दौरान पीएम मोदी बोले, कि न्यू इंडिया जो सुरक्षित हो, समृद्ध हो, शक्तिशाली हो। जहां सभी को समान अवसर मिले, जहां आधुनिक विज्ञान का दबदबा हो। स्वतंत्रता संग्राम हमारी भावनाओं से जुड़ा है। आजादी के दौरान हर कोई देश की सेवा कर रहा था। परिवार में हर प्रकार के व्यजंन बनते हैं, जब वे व्यजंन भगवान के सामने जाते हैं तो प्रसाद बन जाते हैं।

ट्वीट कर दी पीएम मोदी ने दी बधाई

इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। पीएम ने इसी के साथ देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की भी बधाई दी।





कड़ी सुरक्षा

प्रधानमंत्री आवास से लेकर लाल किले तक सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते लाल किले को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे के अलावा हेलीकाॅप्टर से भी लाल किले की निगरानी की जा रही है।

देश स्वतंत्रता दिवस के साथ जन्माष्टमी मना रहा

पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने भाषण में कहा कि आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के साथ जन्माष्टमी मना रहा है। मैं देख रहा हूं कि मेरे सामने बहुत बड़ी मात्रा में बाल कन्हैया भी मौजूद हैं। सुदर्शन चक्रधारी मोहन से लेकर चरखाधारी मोहन तक हमारी सांस्कृतिक ऐतिहासिक विरासत के हम धनी हैं। देश की आजादी के लिए, आन-बान-शान के लिए, गौरव के लिए जिन लोगों ने अपना योगदान दिया है, यातनाएं झेली हैं, बलिदान दिया है, त्याग और तपस्या की है, ऐसे सभी महापुरुषों को, माताओं-बहनों को मैं लाल किले की प्राचीर से सवा सौ करोड़ देशवासियों की ओर से शत-शत नमन करता हूं।

आगे की स्लाइडस में पढ़ें पीएम मोदी का देश के नाम पूरा संबोधन ...

अस्पताल में हमारे मासूम बच्चों की मौत

पीएम मोदी ने अपने भाषण में गोरखपुर के अस्पताल में हुई मासूमों की मौत का जिक्र करते हुए दुख जताया। पीएम मोदी ने कहा कि कभी प्राकृतिक आपदाएं हमारे लिए चुनौती बन जाती है। अच्छी वर्षा देश को फलने-फूलने में बहुत योगदान देती है, लेकिन जलवायु परिवर्तन का नतीजा है कि कभी-कभी ये प्राकृतिक आपदा संकट भी बन जाती है। पिछले दिनों देश के कई हिस्सों में प्राकृतिक आपदा का संकट आया, पिछले दिनों अस्पताल में हमारे मासूम बच्चों की मौत हुई। इस संकट की घड़ी में सवा सौ करोड़ देशवासियों की संवेदनाएं साथ हैं। मैं देशवासियों को भरोसा दिलाता हूं कि इस संकट के वक्त जन सामान्य की सुरक्षा के लिए कुछ भी करने में हम कमी नहीं रहने देंगे।

प्राकृतिक आपदाएं बड़ी चुनौती

पीएम मोदी ने कहा, कि प्राकृतिक आपदाएं कभी-कभी बहुत बड़ी चुनौती बन जाती है। अच्छी बारिश देश को फलने-फूलने में बहुत योगदान देती है। लेकिन जलवायु परिवर्तन का नतीजा है कि कभी इन आपदाओं से संकट भी पैदा होती है। इस संकट की घड़ी में सभी देशवासी एक साथ हैं। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि ऐसे संकट के समय पूर्ण संवेदनाओं के साथ हम जनसुरक्षा के साथ कुछ भी करने में कमी नहीं रहने देंगे।

क्विट इंडिया मूवमेंट के 75 साल पूरे

पीएम मोदी बोले, कि पिछले सप्ताह ही क्विट इंडिया मूवमेंट के 75 साल पूरे किए। यह वर्ष साबरमती आश्रम की शताब्दी का वर्ष है। ये वर्ष लोकमान्य तिलक का के जज्बे का 125 वां वर्ष है। हम आजादी का 70वां वर्ष और 2022 में आजादी के 75 साल, 1942 से 1947 से देश ने सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन किया। अंग्रेजों को भारत छोड़ कर जाना पड़ा। मोदी ने कहा, कि हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता से ही 2022 में भारत का सपना न्यू इंडिया पूरा हो पाएगा।

अब युवा देश को आगे बढ़ाएंगे

पीएम मोदी ने कहा, कि हम सभी को उस बात को लेकर आगे चलना चाहिए कि आने वाले 2018 की 1 जनवरी सामान्य नहीं होगी। 21वीं शताब्दी में जन्मे नौजवानों के लिए यह वर्ष काफी महत्वपूर्ण वर्ष है। अब युवा 18 साल के हो गए हैं, जो कि देश को आगे बढ़ाएंगे।

चलता है का जमाना चला गया

मेरे प्यारे देशवासियों, जब कुरुक्षेत्र में अर्जुन से श्रीकृष्ण से सवाल पूछे थे। तब कृष्ण ने कहा, था कि जैसा मन का भाव होता है वैसा ही परिणाम होता है। अगर मन का विश्वास पक्का होगा, तो हम उज्जवल भारत बना पाएंगे। हम पहले निराशा से पले-बढ़े हैं, अब हमें इसे छोड़ना होगा। चलता है का जमाना चला गया। अब आवाज उठती है कि बदल रहा है, बदल सकता है यही विश्वास सभी देशवासियों में होना चाहिए।

सुरक्षा एंजेसियों ने हर मौके पर अपना पराक्रम दिखाया

पीएम मोदी ने कहा, कि आजाद भारत में देश की सुरक्षा की चिंता होती है। हमारी सेनाएं समेत सभी सुरक्षा एंजेसियों ने हर मौके पर अपना पराक्रम दिखाया, बलिदान करने में ये कभी पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा, कि आतंकवाद हो या घुसपैठ, हर जगह उन्होंने अपना काम किया। जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई तब दुनिया ने हमारी ताकत को पहचाना।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story