TRENDING TAGS :
PM मोदी का कांग्रेस को जवाब- आपके जहर की कीमत देश चुका रहा
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा में प्रेसिडेंट के अभिभाषण पर सरकार की ओर से जवाब देते हुए बुधवार (7 फरवरी) को विपक्ष और सहयोगी दल टीडीपी के सदस्यों के हंगामे के कारण गुस्से में आ गए और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कि 'आपने जो बीज बोया है उसकी सजा आज देश के सवा सौ करोड़ लोग भुगत रहे हैं।'
हंगामा करने वाले सदस्य नारा लगा रहे थे '..जुमलेबाजी बंद करो ..।' पीएम ने कहा '..आपने देश के टुकडे कर दिए।..आपने बंद संसद में तेलंगाना को अगल राज्य बनाया। तेलंगाना अलग राज्य बने, ये बीजेपी भी चाहती थी लेकिन आपने वोट के खातिर ऐसा किया। अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में झारखंड,छत्तीसगढ और उत्तराखंड राज्य बने लेकिन उसके लिए एक सोच थी। वोट बैंक की राजनीति नहीं थी। उनकी सरकार चाहती है विदर्भ भी अलग राज्य बने।'
देश में झूठ फैलाया गया
हंगामा कर रहे कांग्रेस के सदस्यों को इंगित करते हुए उन्होंने कहा, कि 'देश में झूठ फैलाया गया कि देश को लोकतंत्र नेहरू ने दिया। आपने अपनी कुर्सी बचाने के लिए एक ही परिवार का गुणगान किया। देश में लोकतंत्र बहुत पहले से था। देश का पहला लोकतंत्र बिहार के वैशाली में थी।' इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, आपके जहर की कीमत देश चुका रहा है।
वंशवाद पर फिर प्रहार
पीएम मोदी ने राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर पूर्व नेता मणिशंकर की एक टिप्पणी का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने कहा था कि जहांगीर के बाद शाहजहां आए और उसके बाद औरंगजेब क्या उसवक्त चुनाव हुआ था क्या ?अब कांग्रेस लोकतंत्र की बात कर रही है। नीलम संजीव रेड्डी के प्रेसिडेंट नहीं बनने देने पर भी उन्होंने कांगेस की आलोचना की । जब पार्टी प्रत्याशी के विरोध में दिवंगत पीएम इंदिरा गांधी ने वी वर गिरी को प्रत्याशी बना दिया था।
राष्ट्रपति किसी दल या पार्टी के नहीं होते
उन्होंने कहा, कि 'राष्ट्रपति किसी दल या पार्टी के नहीं होते हैं। पीएम मोदी बोले कि जब आपने (कांग्रेस) भारत का विभाजन किया और देश के टुकड़े किए और जो जहर बोया उसके कारण ये हंगामा हो रहा है। आपके जहर की कीमत देश चुका रहा है, आंध्र के साथ जो हुआ वो सही नहीं हुआ था। कांग्रेस ने चुनाव के लिए जो हड़बड़ी में किया, उसके कारण ही चार साल के बाद भी ये समस्या पैदा हुई हैं।'
एक परिवार के ईद-गिर्द घूमने वालों से नहीं चाहिए सीख
पीएम ने अपने भाषण में सरदार बल्लभ भाई पटेल को पीएम नहीं बनने देने की साजिश का भी जिक्र किया। कहा, कि 'कैसे अन्य राज्यों के सदस्यों को वोट नहीं देने दिया गया। अगर कांग्रेस में ही लोकतंत्र होता तो नेहरू नहीं पटेल पीएम बनते। कांग्रेस अब लोकतंत्र की बात कर रही है। एक परिवार के ईद-गिर्द घूमने वाले लोगों से लोकतंत्र की सीख लेने की जरूरत नहीं है।' पीएम मोदी ने कहा कि अभिभाषण के बाद जो चर्चा हुई है, उसपर पक्ष-विपक्ष दोनों तरफ से बातें कहीं गई हैं। मोदी ने कहा कि सदन में सार्थक चर्चा हुई है, लेकिन सिर्फ विरोध के खातिर ही विरोध करना कितना उचित है ये देखना होगा।
खड़गे के भाषण पर तंज
पीएम मोदी ने कहा, कि 'कल मैं खड़गे जी का भाषण सुन रहा था। उसमें समझ नहीं आ रहा था कि वे किसे संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने बशीर बद्र की शायरी से शुरुआत की, जो शायरी सुनाई है वो कर्नाटक के सीएम ने जरूर सुनी होगी। शायरी में कहा, कि दुश्मनी जमकर करो, लेकिन ये गुंजाइश रहे जब हम दोस्त बन जाए तो शर्मिंदा ना हो। उम्मीद है कि कांग्रेस सीएम ने ये बात सुनी होगी।'
...खड़गे जी की फेयरवेल स्पीच भी हो सकती है
मोदी बोले, 'अच्छा होता कि शायरी की शुरुआती लाइन गौर से पढ़ लेते। पीएम ने बशीर बद्र की आगे की शायरी सुनाते हुए कहा कि 'जी चाहता है सच बोलें, जी बहुत चाहता है सच बोलें, क्या करें हौसला नहीं होता।' कर्नाटक के चुनाव के बाद क्या पता खड़गे जी वहां होंगे या नहीं ये शायद उनकी फेयरवेल स्पीच भी हो सकती है। जब फेयरवेल स्पीच होती है तो सम्मान से देखी जाती है।'
आपने मां भारती के टुकड़े कर दिए
पीएम मोदी ने कहा, कि 'हमारी आजादी के बाद कई देश आजाद हुए और हमसे आगे बढ़ गए। हम नहीं बढ़ पाए ये मानना होगा। आपने मां भारती के टुकड़े कर दिए। इसके बावजूद भी ये देश आपके साथ रहा था। आप उस जमाने में देश पर राज कर रहे थे जब विपक्ष सिर्फ नाममात्र का था। मीडिया भी उस दौरान काफी कम था। उस दौरान न्यायपालिका में नियुक्ति भी कांग्रेस पार्टी करती थी। आप जिन विचारों से पले-बढ़े हो, उस दौरान वैसा ही माहौल देश में था। पंचायत से पार्लियामेंट तक आपका ही राज था, लेकिन आपने पूरा समय एक परिवार के गीत गाने में खपा दिया। देश के इतिहास को भुलाकर एक ही परिवार को याद किया।'
नेहरु-कांग्रेस ने लोकतंत्र दिया तो मैं आश्चर्य में पड़ता हूं
पीएम बोले, कि जब कहा गया कि देश को नेहरु और कांग्रेस ने लोकतंत्र दिया तो मैं आश्चर्य में पड़ता हूं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में जब बुद्ध परंपरा थी तब भी देश में लोकतंत्र था, सिर्फ कांग्रेस और नेहरू जी ने लोकतंत्र नहीं दिया। मोदी ने कहा कि एक परिवार की भक्ति करने के कारण खड़गे की कुर्सी कर्नाटक चुनाव के बाद भी बची रह सकती है, लेकिन आपको जगतगुरु बसेश्वर का अपमान नहीं करना चाहिए।
टीडीपी उसी अपमान के कारण पैदा हुई थी
मोदी ने कहा, कि 'मनमोहन सरकार में मंत्री रहे आपकी पार्टी के नेता ने कहा था कि जहांगीर की जगह पर शाहजहां आए, शाहजहां की जगह पर दूसरे आए तो हमारे यहां भी आ गए, और आप लोग लोकतंत्र की बात करते हो। आपकी पार्टी के पूर्व पीएम राजीव गांधी जब हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरते हैं, तो वहां उन्होंने एक दलित मुख्यमंत्री का अपमान किया था। क्या ये लोकतंत्र का अपमान नहीं है। टीडीपी उसी अपमान के कारण पैदा हुई थी।'
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में आपने क्या किया?
उन्होंने आगे कहा, 'अभी दिसंबर में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव हुए थे, तब क्या हुआ। तब एक युवा ने पर्चा भरने को कहा लेकिन आपने उसकी आवाज दबा दी। एक नेता की ताजपोशी कर दी।' इसके बाद पीएम मोदी ने सड़क, बिजली और रेल में अपनी सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया।