TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पीएम मोदी ने हैदराबाद को दिया मेट्रो का तोहफा, जानिए इसकी खूबियां

Gagan D Mishra
Published on: 28 Nov 2017 4:11 PM IST
पीएम मोदी ने हैदराबाद को दिया मेट्रो का तोहफा, जानिए इसकी खूबियां
X

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हैदराबाद को मेट्रो का तोहफा दिया है। हैदराबाद देश का आठवाँ शहर बन गया है जहां मेट्रो का संचालन होगा। देश में केवल दिल्ली एनसीआर, लखनऊ, जयपुर, कोच्चि, बंगलूरू, मुंबई, कोलकाता में मेट्रो ट्रेन चलती है। उद्घाटन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी, तेलंगाना के सीएम केसी राव और राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने मेट्रो रेल की सवारी की।

मेट्रो सेवा शुरू होने से पहले ही एल एंड टी मेट्रो रेल हैदराबाद लिमिटेड ने किराये की घोषणा भी कर दी है।

हैदराबाद एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया की नजर हैदराबाद पर है। यह शहर एक बड़े अंतरराष्ट्रीय समिट का आयोजन कर रहा है, जहां दुनिया भर के उद्योगपति आए हुए हैं।

उन्होने कहा कि देश के दक्षिणी हिस्से में भाजपा को अभी तक सरकार चलाने का मौका नहीं मिला है। लेकिन हमारे कार्यकर्ता यहां हमेशा से ही जमीनी स्तर पर कार्य करते आ रहे हैं और लोगों के साथ हैं। हमें भाजपा कार्यकर्ताओं के इस परिवार पर गर्व है।

हैदराबाद मेट्रो से संबंधित जानकारी

हैदराबाद मेट्रो की शुरुआत नगोले और मियापुर के बीच हुई जिसकी दूरी 30 किलोमीटर है

-नगोले और मियापुर के बीच 24 मेट्रो स्टेशन है

-आम लोग बुधवार से इस मेट्रो में सफर कर सकते हैं

-मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी

-हैदराबाद मेट्रो का सबसे कम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 60 रुपये निर्धारित किया गया है

-लखनऊ मेट्रो की ही तरह इस मेट्रो का निर्माण भी एलएंडटी ने किया है

-हैदराबाद मेट्रो अल्ट्रा मोर्डन कोच से लैस होगा और अमीरपेट देश का सबसे बड़ा स्टेशन होगा

-लाइन और समय बचाने के लिए हैदराबाद मेट्रो के हर स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीन उपलब्ध होगी

-शुरुआत में सभी ट्रेनों में तीन कोच होंगे



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story