TRENDING TAGS :
गोरखपुर हादसे पर PM बोले- बच्चों की मौत दुखद, संवेदनशीलता जरूरी
लखनऊ: भारत के 71वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (15 अगस्त) को लाल किले पर राष्ट्र ध्वज फहराया। इस दौरान पीएम मोदी ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल अस्पताल में हुई बच्चों की मौत पर चुप्पी तोड़ी। पीएम बोले, ये काफी संवेदनशील मामला है। हमें संवेदनशील होकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने की जरूरत है।
बता दें, कि गोरखपुर अस्पताल में 60 से अधिक बच्चों की मौत के बाद पीएमओ से ट्वीट किया था। पीएम नरेंद्र मोदी इस घटना पर नजर बनाए हुए थे लेकिन आम जनमानस में ये बात जरूर चर्चा का विषय थी कि हर मुद्दे पर ट्वीट करने वाले पीएम मोदी ने बच्चों की मौत पर आखिर चुप्पी क्यों साध रखी है।
ये भी पढ़ें ...लाल किले से PM मोदी बोले- न्यू इंडिया सुरक्षित हो, समृद्ध हो, शक्तिशाली हो
क्या था मामला?
बीते दिनों गोरखपुर के अस्पताल में कथित ऑक्सीजन की कमी से 60 से अधिक बच्चों की मौतें हुई थी। हालांकि, सरकार बिना जांच किए इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल के प्रिसिंपल राजीव मिश्रा और सुपरिटेंडेंट और वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर कफील खान को पद हटा दिया गया है। साथ ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी इस मामले की जांच करेगी।