TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

किरण रिजिजू ने डाला 'आग में घी', ताप से निकले 'महिषासुर'

aman
By aman
Published on: 8 Feb 2018 5:35 PM IST
किरण रिजिजू ने डाला आग में घी, ताप से निकले महिषासुर
X
किरण रिजिजू ने डाला 'आग में घी', ताप से निकले 'महिषासुर'

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी की कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी पर की गई टिपपणी पर विवाद इतना बढ़ा कि बात शूर्पणखा, रावण, महिषासुर और दुर्गा तक बात पहुंच गई। कांग्रेस ने गुरुवार (08 फरवरी) को पीएम से माफी मांगने की मांगकर जोरदार हंगामा किया, तो बजट पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद भी पीछे नहीं रहे और कहा, कि 'पीएम का अपमान देश सहन नहीं करेगा।'

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम नरेंद्र मोदी जब बुधवार को अपनी बात कह रहे थे तो कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ठहाका लगा रही थीं। उनकी इस हरकत पर सभापति वैंकेया नायडु ने उन्हें मर्यादित व्यवहार के लिए टोका भी था। पीएम ने सभापति से रेणुका चौधरी को नहीं रोकने की अपील करते हुए कहा था, कि 'उन्हें मत रोकिए रामायण धारावाहिक के बाद ऐसी हंसी पहली बार ​सुनाई दे रही।'

रिजिजू के ट्वीट ने डाला आग में घी

बात यहीं खत्म हो गई थी लेकिन गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने गुरुवार को अपने फेसबुक पर रामायण धारावाहिक में लिए गए शूर्पणखा का वीडियो पोस्ट कर विवाद को और बढ़ा दिया। उन्होंने रेणुका चौधरी की तुलना शूर्पणखा से कर नारी की गरिमा पर चोट पहुंचाने वाला काम किया। पीएम ने तो इशारों में रेणुका पर चुटकी ली थी, लेकिन किरण रिजिजू अपने पर संयम नहीं रख सके।

डेरेक ओ ब्रायन ने पीएम को बताया 'महिषासुर'

इसके बाद राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी कहां पीछे रहते। उन्होंने अपरोक्ष रूप से पीएम को 'महिषासुर' बताया और कहा, कि 'वो राक्षस वेश बदलने में माहिर था। धरती पर लोगों की रक्षा करने के लिए पूरी शक्तियां एक स्त्री में एकत्रित हुई और उसका नाश किया।' स्त्री में एकत्रित हुई शक्ति से उनका तात्पर्य ममता बनर्जी से था। दिलचस्प है, कि उस दौरान बीजेपी के सांसद पूरी तरह खामोश रहे।

अमर सिंह को बीजेपी सदस्यों की खामोशी पर आश्चर्य

समाजवादी पार्टी से निष्कासित अमर सिंह ने सदन के बाहर कहा, कि 'बीजेपी सदस्यों की खामोशी पर आश्चर्य है और उनका राक्षस बताना शर्मनाक। पीएम को सदन में ही राक्षस कहा गया।' वहीं, आम आदमी पार्टी के सदस्य संजय सिंह ने कहा, कि 'पीएम ने रेणुका चौधरी को रावण कहा था।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story