TRENDING TAGS :
मां गंगा ने फिर पीएम मोदी को बुलाया, आज काशी को देंगे अरबों की सौगात
लखनऊ: काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज यानी 22 सितंबर को वाराणसी जायेंगे। इस दौरान पीएम कई योजनाओं का उद्धाटन करेंगे। इस दौरान पीएम रैली को भी संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें...बनारस में पीएम मोदी करेंगे ऐसा जो अभी तक सिर्फ लाल बहादुर ही कर सके
वाराणसी के जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा ने प्रधानमन्त्री के कार्यक्रम के बारे में बताया कि पीएम मोदी 22 सितंबर को व्यापार सुविधा केंद्र के दूसरे चरण का उद्धाघाटन करेंगे। 200 करोड़ की लागत से बना यह ट्रेड केंद्र बुनकरों और हस्तशिल्प श्रमिकों के लिए खोला जाएगा।
पीएम इस दौरान 17 परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे। इन 17 परियोजनाओं में रामनगर-समने घाट पुल और रमना सेवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी शामिल है। पीएम मोदी वाराणसी के लोगों के लिए बाबा विश्वनाथ मंदिर के नजदीक समुहिक किचेन का भी उद्धाटन करेंगे।
महामना एक्सप्रेस को दिखायेंगे हरी झंडी
इस दौरे के दौरान पीएम मोदी महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेने वाराणसी से वड़ौदरा के लिए जाएगी। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद वो बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे ।
पीएम मोदी किसानों की एक रैली को भी संबोधित करेंगे। रैली संबोधित करने के बाद वे दिल्ली के लिए लौट जाएंगे।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पीएम मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम
पीएम का दो दिवसीय वाराणसी कार्यक्रम 22 और 23 सितम्बर का संभावित कार्यक्रम इस प्रकार:-
22 सितंबर 2017
02.45-एयरपोर्ट आगमन
02:50 एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन
03:30 पुलिस लाइन से लालपुर स्थित ट्रेड फसलिटेशन सेंटर
0450 से 5:45 तक – ट्रेड फैसलिटेसन से पुलिस लाइन सड़क मार्ग से
05:10 पुलिस लाइन से डीरेका हेलीकाप्टर द्वारा
05:30–डीरेका हेलीपैड से डीरेका गेस्ट हाउस
05:40 से 06:30 तक पार्टी कार्यकर्ताओं साथ बैठक डीरेका गेस्ट हाउस में
06:45 डीरेका से तुलसी मानस मंदिर सड़क मार्ग से
07:00 से 07:20 मानस मंदिर में दर्शन व रामायण पर डाक टिकट का विमोचन
07:25 तुलसी मानस मंदिर से दुर्गाकुंड मंदिर
08:00 दुर्गा कुंड में दर्शन पूजन
08:05 दुर्गा मंदिर से सड़क मार्ग से डीरेका रवाना
रात्रि विश्राम डीएलडब्लू गेस्ट हॉउस
23 सितंबर 2017
09:05 डीरेका गेस्ट हॉउस से आराजी लाइन पशुधन केंद्र हेलीपेड के लिए पीएम रवाना
9:35 आराजी लाइन से शंशाहपुर में गौ संरक्षण केंद हेलीपेड पर आगमन
9:40 से 09:50 तक शहंशाहपुर से आराजी लाइन पशुधन केंद्र में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे पीएम
10:00 से 11:30 तक पशुधन केंद्र में किसानों के कर्जमाफी व पी एम आवास का प्रमाणपत्र बाँटेंगे एवं अपना
भाषण भी देंगे।
11:35 पशुधन केंद्र से आराजी लाइन हेलीपैड
11:45 हेलीपैड से एयरपोर्ट रवाना
12:10 एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना