×

ईटानगर: PM नरेंद्र मोदी बोले- 'मैं यहां आपके लिए...आपकी खातिर आया हूं'

aman
By aman
Published on: 15 Feb 2018 12:04 PM IST
ईटानगर: PM नरेंद्र मोदी बोले- मैं यहां आपके लिए...आपकी खातिर आया हूं
X
ईटानगर: PM नरेंद्र मोदी बोले- 'मैं यहां आपके लिए...आपकी खातिर आया हूं'

ईटानगर: पीएम नरेंद्र मोदी अपने एकदिनी यात्रा पर ईटानगर में हैं। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने सबसे पहले वहां के लोगों से कहा, '...मैं यहां आपके लिए..आपकी खातिर आया हूं।' उन्होंने आगे टूरिज्म को बढ़ावा देने की भी बात कही। पीएम मोदी ने यहां सिविल सचिवालय कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग और कन्वेंशन हॉल का उद्घाटन भी किया।

पीएम मोदी ने कहा, इस राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत कुछ करने को है। सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, हमारा सपना है कि देश के हर तीन संसदीय क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज हो। ऐसा करके ही हम देश के आमजन तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचा सकते हैं। बोले, जो दवाईयां अब तक 150 रुपए में मिलती थी, उसे हमने 15 रुपए में देने का निर्णय लिया। पीएम मोदी ने कहा, 'आज यहां मुझे एक मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास का मौका मिला है। हमारे देश में आरोग्य के क्षेत्र में अभी काफी काम किया जाना शेष है।'

'यहां ऐसा प्रकाश फैलेगा कि पूरा देश देखेगा'

पीएम ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, कि 'अगर दफ्तर का माहौल ठीक रहता है तो उसका कामकाज पर भी असर पड़ता है। एक ही कैंपस में कई सरकारी दफ्तर होने से गांव से आने वाले फरियादियों को सबसे ज्यादा फायदा होता है।' उन्होंने कहा, कि 'जिस अरुणाचल प्रदेश से प्रकाश फैलता है, आने वाले दिनों में यहां ऐसा प्रकाश फैलेगा कि पूरा देश देखेगा।'

अरुणाचल को दिया सौगात

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने 'आयुष्यमान भारत' की खूबियां बताते हुए कहा, कि इस योजना को भारत सरकार ने मिशन मोड में उठाया है। उन्होंने कहा कि यहां तीन सौगात की पहले से योजना थी। लेकिन मैं चौथी सौगात भी लाया हूं।

पीएम ने अरुणाचलवासियों को एक और सौगात देते हुए कहा, कि 'नई दिल्ली से नाहरलगुन एक्सप्रेस जो अभी तक सप्ताह में एक दिन चलती थी, उसका नाम अरुणाचल एक्सप्रेस कर इसे सप्ताह में दो दिन कर दिया गया है।'





aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story