×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM का कांग्रेस पर तंज- कौन सा पंजा है जो रुपए को घिसकर 15 पैसे बना देता है

aman
By aman
Published on: 29 Oct 2017 1:00 PM IST
PM का कांग्रेस पर तंज- कौन सा पंजा है जो रुपए को घिसकर 15 पैसे बना देता है
X
कैशलेश लेन-देन पर बहुत बुरा बोला गया

बेंगलुरु: पीएम नरेंद्र मोदी ने उजीर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'पिछले सप्ताह मैं केदारनाथ में था। आदि शंकराचार्य जी ने कितनी बड़ी भव्य साधना की होगी, आज मुझे इसका अहसास हो रहा है। उन्होंने कहा, एक बार फिर दक्षिण की तरफ मंजुनाथेश्वर के शरण में आने का मुझे मौका मिला है।'

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, मैं नहीं मानता हूं कि नरेंद्र मोदी नाम का कोई शख्स डॉ. वीरेन्द्र हेगड़े के सम्मान में कोई बात कहे। उन्होंने 'वन लाइफ वन मिशन' में अपने आपको समर्पित किया। उनका सम्मान करने के लिए मैं व्यक्ति के तौर पर बहुत छोटा हूं। लेकिन सवा सौ करोड़ देशवासियों के प्रतिनिधि के रूप में, जिस पद पर जनता ने मुझे बैठाया है उस पद की गरिमा के कारण मैं यह कर सकता हूं।'

हेगड़े जी के जीवन से सीखें

पीएम बोले, 'आचार-विचार में एकसूत्रता, मनसा-वाचा-कर्मना में वही पवित्रता और जिस लक्ष्य को जीवन में तय किया, उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए क्या करना चाहिए, यह कोई वीरेन्द्र हेगड़े जी के जीवन से सीखे।' उन्होंने कहा मैं अगले 50 साल तक ऐसे ही काम करूं, जीवन में प्रतिपल काम के प्रति ईमानदार रहूं, ऐसा हेगड़े जी के जीवन से सीखना चाहिए।'

कैशलेश लेन-देन पर बहुत बुरा बोला गया

इसके बाद पीएम मोदी ने नोटबंदी का विरोध करने वालों पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा, कैशलेश लेन-देन पर बहुत बुरा बोला गया। नोटबंदी पर जमकर सवाल उठाए गए। 12 लाख लोगों ने कैशलेस लेन-देन का संकल्प लिया है। इसने साबित कर दिया कि अगर अच्छा करने का इरादा हो तो रुकावटें भी कई बार काम को तेज करने में मदद कर देती हैं।

ये भी पढ़ें ...हिमाचल चुनाव : अब दिखेगी स्टार पावर, विद्या को भी कांग्रेस ने दिया काम

GEM पोर्टल के बारे में बताया

उन्होंने कहा, भारत सरकार ने एक नई योजना शुरू की है। इसके तहत जो अपना उत्पाद बेचना चाहता है वो GEM पोर्टल पर अपनी रजिस्ट्री करवा सकता है। राज्य सरकार अपनी जरूरत उस पर अपलोड करते हैं। सारी व्यवस्था पारदर्शी है।

ये भी पढ़ें ...PM मोदी का दिवाली मिलन: पत्रकारों संग खिचवाई सेल्फी, किया संबोधन

बीदर-कलबुर्गी रेल लाइन का करेंगे उद्घाटन

वहीं, कर्नाटक दौरे के आखिरी पड़ाव में पीएम मोदी बीदर में 110 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन (बीदर-कलबुर्गी) का उद्घाटन करेंगे। यहां पीएम की एक जनसभा भी है। इस रेलवे लाइन से नई दिल्ली और बेंगलुरु के बीच की दूरी कम हो जाएगी।

ये भी पढ़ें ...मोदी की पिच पर जीतना मुश्किल, उम्मीदवारों के बाद साफ होगी तस्वीर

कौशल विकास पर भी बोले पीएम

पीएम मोदी ने देश में कौशल विकास पर किए जा रहे प्रयासों पर कहा, उन्हें इसकी प्रेरणा हेगड़े जी के काम से मिला है, उनके प्रयोग से मिला है। भारत जैसे देश में जिसके पास 65 प्रतिशत लोग 35 वर्ष से कम आयु के हों। उस देश में भारत के भव्य सपनों को साकार करने के लिए बाजुओं में सामर्थ्य लाना, यह चीज हेगड़े जी ने बहुत पहले देखी थी।

कांग्रेस पर तंज

पीएम ने इशारों-इशारों में कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा, 'दिल्ली से एक रुपया निकलता है और गांव जाते-जाते 15 पैसे हो जाता है। ये रुपए को घिसने वाला पंजा कौन होता है। कौन सा पंजा है जो रुपए को घिसते-घिसते 15 पैसे बना देता है? हमने तय किया है कि दिल्ली से एक रुपया निकलेगा तो गरीब को 100 पैसे पहुंचेंगे।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story