×

..जब आडवाणी के लिए कुर्सी छोड़ उठ खड़े हुए PM मोदी, नहीं खड़े हुए कई वरिष्ठ नेता

aman
By aman
Published on: 22 Nov 2016 9:16 PM IST
..जब आडवाणी के लिए कुर्सी छोड़ उठ खड़े हुए PM मोदी, नहीं खड़े हुए कई वरिष्ठ नेता
X

..जब आडवाणी के लिए कुर्सी छोड़ उठ खड़े हुए PM मोदी, नहीं खड़े हुए कई वरिष्ठ नेता

नई दिल्ली: वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय मंत्री माैजूद थे। बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह एक साथ बैठे थे। पीएम के बगल वाली कुर्सी खाली थी। उसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू और वित्‍त मंत्री अरुण जेटली बैठे थे।

..जब 'लौहपुरुष' के लिए खड़े हुए पीएम

कुछ देर बाद बीजेपी के 'लौहपुरुष' माने जाने वाले वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी वहां पहुंचे। आडवाणी अरुण जेटली के आगे खाली कुर्सी की तरफ बढ़ रहे थे। तभी पीएम मोदी अपनी कुर्सी से खड़े हो गए और आडवाणी को उनके पास की कुर्सी पर बैठने के लिए बुलाया। इस दौरान अरुण जेटली और वेंकैया नायडू ने भी आडवाणी से मोदी के बगल वाली कुर्सी पर बैठने को कहा। इसके बाद आडवाणी आगे बढ़े और बैठक के दौरान पीएम मोदी के बगल वाली कुर्सी पर बैठे रहे।

आगे की स्लाइड्स में तस्वीरों के जरिए जानें वहां का पूरा माजरा ...

..जब आडवाणी के लिए कुर्सी छोड़ उठ खड़े हुए PM मोदी, नहीं खड़े हुए कई वरिष्ठ नेता

जेटली और वेंकैया बैठे-बैठे ही करते रहे इशारा

हालांकि आडवाणी के सम्‍मान में पीएम मोदी तो कुर्सी छोड़कर खड़े हो गए, मगर जेटली और वेंकैया अपनी-अपनी कुर्स‍ियों पर ही जमे रहे। दोनों नेताओं ने बैठे-बैठे ही आडवाणी को माेदी के बगल में खाली पड़ी कुर्सी पर बैठने का इशारा किया। संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों को संबोधित भी किया।

उल्लेखनीय है कि इसी कार्यक्रम में सांसदों से बातचीत करते-करते पीएम मोदी कई बार भावुक हुए। उन्‍होंने नोटबंदी को सर्जिकल स्‍ट्राइक ना कहे जाने की अपील भी की।

..जब आडवाणी के लिए कुर्सी छोड़ उठ खड़े हुए PM मोदी, नहीं खड़े हुए कई वरिष्ठ नेता

modi-and-advani

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story