TRENDING TAGS :
PNB घोटाला:जेटली ने ऑडिटर्स को ठहराया जिम्मेदार, कहा- हुआ है फ्रॉड
पंजाब नेशनल बैंक के 11,356 करोड़ रुपये के घोटाले पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने चुप्पी तोड़ी है।फ्रॉड मामले पर पहली बार फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली का बयान आया है। उन्होंने इस घोटाले के लिए ऑडिटर्स की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा
नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक के 11,356 करोड़ रुपये के घोटाले पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने चुप्पी तोड़ी है।फ्रॉड मामले पर पहली बार फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली का बयान आया है। उन्होंने इस घोटाले के लिए ऑडिटर्स की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि निगरानी एजेंसियों और प्रबंधन की विफलता के कारण ही इतना बड़ा घोटाला हो गया।उन्होंने कहा कि सरकार धोखाधड़ी करने वालों को नहीं छोड़ेगी।
जेटली नई दिल्ली में एडीएफआईएफपी (एसोसिएशन्स ऑफ डेवलपिंग फानेंसिंग इंस्टीट्यूशन इन एशिया ऐंड पैसिफिक) के वार्षिक कार्यक्रम में बोल रहे थे।जेटली ने कहा कि इतना बड़ा बैंक घोटाला हो गया, आखिर ऑडिटर्स क्या कर रहे थे। अगर इंटरनल और एक्सटरनल ऑडिटर्स ऐसे मामले को पकड़ने में विफल रहे हैं तो मुझे लगता है कि सीए प्रोफेशनल्स को इस मामले में आत्मविश्लेषण करने की जरूरत है।
वित्त मंत्री से पहले रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और मानव संशाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बैंकिंग घोटाले पर बयान दे चुके हैं।