×

श्रीनगर मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद, 4 घायल

Manali Rastogi
Published on: 12 Aug 2018 8:43 AM IST
श्रीनगर मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद, 4 घायल
X

श्रीनगर: श्रीनगर में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और चार घायल हुए। सुरक्षाबलों ने बाटमालू क्षेत्र के देयेरवानी में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया। वहीं आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "आज आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ। इस मुठभेड़ में एक नागरिक, सीआरपीएफ के दो जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए।"

सुरक्षाबलों को कोई हथियार नहीं मिला है। इससे पता चलता है कि छिपे हुए आतंकवादी भागने में कामयाब रहे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक आतंकवादी घायल हो गया है और उसे ढूंढने के लिए खोज चल रही है।

उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में घायल नागरिक उस घर का मालिक है, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने श्रीनगर में मोबाइल इंटरनेट सेवा रोक दी है।

--आईएएनएस

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story